- खबर हटके

5 मिनट में रंग दिखाने वाली मेहंदी आपके लिए कितनी घातक है जाने इस आलेख से

Spread the love

???? मेहँदी रंग लाएगी ????
???????? special ????????

कितनी घातक है मेहँदी ????
????????????????????????????????

देवीयों,

???? नमस्कार, आप जो मेहँदी हाथों की सुंदरता हेतु लगाती हो,उसके बारे मै कुछ जानकारी मै नवीन सांखला आपको आज शेयर कर रहा हूँ ।

????जिस मेहंदी को आप बड़े शौक से अपने हाथों में लगवाती हैं, वो खूबसूरती बढ़ाने की जगह आपके हाथों की रंगत उड़ा सकती है। जी हां, मॉर्केट में इनदिनों नकली मेहंदी की धूम है। देशभर में ऐसे महंगी सरेआम बिक रही हैयदि कोई पांच मिनट में काली मेहंदी लगाने का दावा करे तो समझ लें कि मेहंदी में मिलावट है।

???? ऐसी मेहंदी से आपका हाथ भी जल सकता है। किसी भी तरह से रसायन का सही यूज नहीं किया गया है तो यह अपना असर दिखाता है। मेहंदी को लेकर एलर्जिक केस सामने आ रहे हैं। यह हर्बल की बजाय रासायनिक मेहंदी का ही कारण है। इन्फेक्शन होने पर मरीज को कई सीवियर स्किन डिसीज हो सकती है।

????लेकिन मेहँदी के बारे में एक और महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि मेहँदी लगाना हमेशा ही सुखद एहसास नहीं होता है। कभी-कभी इसके दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं। मेहँदी की वजह से कई तरह के इन्फेक्शन्स भी सामने आये हैं। आइये मे नवीन सांखला बताते हैं कि इन्ही इन्फेक्शन्स के बारे में कुछ बातें।

????मेहँदी लगाना तक तो ठीक है पर मेहँदी रचना भी उतना ही महत्वपूर्ण माना जाता है। सब चाहते हैं कि उनकी मेहँदी बिलकुल गहरी रचे। बस यहीं हमसे गलती हो जाती हैं।

घातक रंग से बनती है मेहँदी
????????????????????????????????

सोडियम पिक्रामेट- यह घातक रसायन ज्वलनशील पदार्थों में मिलाया जाता है। यह शरीर के प्रोटीन में मिलकर रंग को गाढ़ा बनाता है। मेंहदी में सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह मेंहदी के तेल के नाम से भी जाना जाता है।

☂हमारे यहाँ माना जाता है कि जितनी गहरी मेहँदी रचती है उतना ज्यादा ही पति प्यार करता है। बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए मेहंदी को ज्यादा रचने वाली बनाने के चक्कर में उसमे बेधड़क रासायनिक पदार्थों का उपयोग किया जाता है। मेहँदी से इन्फेक्शन होने के पीछे मुख्य कारण इन रासायनिक पदार्थों का उपयोग करना ही है।

ऑक्सेलिक एसिड का प्रयोग ????
????????????????????????????????

यह ब्लीचिंग के लिए प्रयोग होता है।

पी पी डी का प्रयोग????
????????????????????????????

बालों को काला करने के लिए हेयर डाई में इस्तेमाल किया जाता है. काली मेंहदी को तैयार करने में इसका प्रयोग होता है।

असली मेंहदी की पहचान कैसे करे ☂
????????????????????????????????

अगर कोई आपसे कह रह है कि वह पांच मिनट में आपके हाथों में मेंहदी का रंग रचा सकता है तो समझ जाएं उसमें उतना ज्यादा ही कैमिकल मिलाया गया है।

असली मेंहदी को हाथों में लगाने से पहले दो से तीन घंटे पहले भिगो के रखना पड़ता है।इसके बाद हाथों में लगने के बाद भी काफी देर तक हाथों में लगा रहता है और फिर उसका रंग आता है।

☂असली मेंहदी का रंग पांच मिनट में आना संभव नहीं. असली मेंहदी का रंग काला नहीं होता है।केवल नारंगी और गाढ़ा लाल होता है।

????आपने मॉल मै कई दुकानों पर देखा होगा की कुछ लोग मेहँदी के छापे लेकर बेठे रहते है, 2 मिनिट मै काली मेहँदी के छापे से हाथो पर मेहँदी लगा देते है, लेकिन सावधान रहे 5 मिनिट या फ्री के चक्कर मै आप हाथो की त्वचा को खराब कर रहे हो ।

???? कभी कभी इन लगी मेहँदी से आपके हाथों मै रासायनिक कुप्रभाव भोजन करते समय आपके शरीर मै चला जाता है, आटा गूंथते समय,बच्चों को हाथ से खिलाते समय आदि समय सावधान रहे ।

☂मेहँदी एक बार लगाएं पर सस्ती के चक्कर मै एक बार सोचे जरूर ।

????????नवीन सांखला ????????
9827254555
????????????????????????????????