- न्यूज़

पत्रकार सोनी का बुंदेली चुगली के साथ सफर शुरू, पत्रिका को बाय-बाय

Spread the love

छतरपुर/तीन साल तक पत्रिका ब्यूरो में सेवाएं देने के बाद अब जाने-माने प्रतिष्ठित पत्रकार व समाजसेवी नीरज सोनी ने संस्थान से कार्यमुक्त होने की घोषणा की है।उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर नए तरीके की पत्रकारिता के लिए तीन साल पहले दैनिक भास्कर सागर जैसे बड़े ग्रुप को 15 साल की सेवाओं के बाद रिजाइन करके वह लौटे थे। वह योजनाएं अब बुन्देली संस्कृति को सुरक्षित करने और उसे बनाए रखने बुंदेली चुगली के रूप में आकार ले चुकी हैं। आगे की पत्रकारिता बुंदेली चुगली के यूट्यूब-फेसबुक चैनल के माध्यम से जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि दूसरी सूचना यह है कि मेरी जगह पत्रिका ब्यूरो चीफ हमारे साथी धर्मेन्द्र सिंह जी होंगे।उन्होंने कहना है कि धर्मेन्द्र अच्छे सीनियर पत्रकार और अच्छे इंसान हैं और लंबे समय से पत्रिका ग्रुप को सेवाएं दे रहे हैं। नए ब्यूरो धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में हमारे साथी स्टिंगर उन्नत पचौरी और फोटो जर्नलिस्ट संजय अवस्थी पूर्ववत सेवाएं देते रहेंगे।उन्होंने सभी से निवेदन करते हुए कहा कि पूर्ववत् पत्रिका से स्नेह और सहयोग बनाए रखे।वहीं लोगों द्वारा उनकी विगत वर्षों में हिन्दी पत्रकारिता जगत की दी गई अद्वितीय सेवाओं की जमकर सराहना की जा रही है और इसको छोड़ने को लेकर लोगों के चेहरों पर उदासी भी देखने को मिल रही है।वहीं उनसे जुड़े विशाल जनसमुदाय ने उनके बुन्देली पत्रकारिता में रखे गए कदम की भी जमकर सराहना की जा रही है और शुरू किया गया बुन्देली चुगली चैनल सभी के दिलों में अमिट छाप छोड़ रहा है।उनको इस चैनल कि दिन दो गुनी रात चौगुनी प्रगति के लिए सभी के द्वारा शुभकामनायें भी ज्ञापित की जा रही है ।

छतरपुर से मदन साहू की रिपोर्ट।