- ज्योतिष, धार्मिक

पूजा मैं यंत्रों का महत्व क्यो ❓

Spread the love

*धर्म और संस्कृति*

कल का शेष भाग निरंतर **भाग 2

*श्रीमहामृत्युंजय यंत्र????* मारक दशाओं के लगने के पूर्व इसकी आराधना से *प्राणघातक दुर्घटना, संकट, बीमारी, महामारी, मारकेश, अकाल मौत, अरिष्ट ग्रहों का दोष, शत्रु भय, मुकदमेबाजी आदि का निवारण होता है।*

*बगलामुखी यंत्र-????????* शत्रुओं के विनाश या दमन के लिए, वाद-विवाद या *मुकदमे में विजय पाने हेतु व बाधाओं को दूर करने के लिए यह यंत्र महान सहायक सिद्ध होता है। मान-सम्मान के साथ सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।*

*बीसा यंत्र-????* जिसके पास बीसा यंत्र होता है, भगवान् उसकी हर प्रकार से सहायता करते हैं। साधकों की हर मुश्किल आसान हो जाती है। *प्रातः उठते ही इसके दर्शन करने से बाधाएं दूर होकर कार्यों में सफलता मिलती है और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।*

*श्रीकनकधारा यंत्र-????️* लक्ष्मी प्राप्ति के लिए और दरिद्रता दूर करने के लिए *यह रामबाण यंत्र है। यह यंत्र अष्टसिद्धि व नवनिधियों को देने वाला है।*

*कुबेर यंत्र⛄* धन के देवता कुबेर की कृपा से धन की प्राप्ति होती है। *दरिद्रता के अभिशाप से मुक्ति मिलती है।*

*श्रीमहालक्ष्मी यंत्र-????* इसकी अधिष्ठात्री देवी कमला हैं, *जिनके दर्शन व पूजन से घर में लक्ष्मी का स्थायी वास होता है।*

*सूर्य यंत्र????* सदैव स्वस्थ रहने की आकांक्षा हो, तो भगवान् सूर्य की प्रार्थना करनी चाहिए। *इससे तमाम रोगों का शमन होता है। व्यक्तित्व में तेजस्विता आती है ।*

*पंचादशी यंत्र-????* यह यंत्र भगवान् *शंकर की कृपा और धर्म, अर्थ, काम एवं मोक्ष की प्राप्ति कराता है।*

*श्रीगणेश यंत्र????* इससे विभिन्न प्रकार की उपलब्धियां और सिद्धियां मिलती हैं। *धन की प्राप्ति, अष्ट सिद्धि एवं नव निधि की प्राप्ति हेतु भी इसका प्रयोग होता है ।*

*श्रीमंगल यंत्र????* इसकी उपासना से उच्च रक्तचाप एवं मंगल ग्रह जनित *रोगों का निवारण होता है और इसमें ऋणमुक्ति की अद्वितीय क्षमता होती है।*

*???????? नवीन सांखला ????????*
*(9827254555)*