- उज्जैन, खेल, शहर

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय मल्लखंब चैंपियनशिप मैं विक्रम के खिलाड़ियों ने जीते पदक

Spread the love

*महिला टीम को 6 कांस्य पदक*

उज्जैन। जयपुर में 23 से 26 दिसंबर तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन मल्लखंब चैंपियनशिप में विक्रम विश्वविद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ी प्रणीत यादव ने भारी उलट फेर करते हुए व्यक्तिगत एक स्वर्ण पदक तथा दो रजत पदक एवं वरिष्ठ खिलाड़ी सोनू मंडावलिया ने 1कांस्य पदक पर कब्जा जमाया, वहीं महिला खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 6 कांस्य पदक प्राप्त कर तृतीय टीम चैंपियनशिप प्राप्त की है।

यह जानकारी निदेशक शारीरिक शिक्षा विक्रम विश्वविद्यालय डॉ. वीरेंद्र चावरे एवं टीम प्रबंधन डॉ. आशीष मेहता ने देते हुए बताया कि पुरुष टीम के प्रणीत यादव ने रोप मल्लखंब पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वही पोल मल्लखंब पर रजत प्राप्त किया। साथ ही ऑलराउंड चैंपियनशिप में व्यक्तिगत रूप से रजत पदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय को गौरवांवित किया। विक्रम विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ियों में चंद्रिका मितोला ,सोनू मंडावलिया,पायल मंडावलियां ,संजना प्रजापति,राजनंदनी कहार ,अंकिता नागर के साथ ही पुरुष वर्ग के प्रणव कोरी, कुंदन कछावा, विश्नेश सुगंधी,नमन गवली व यश मामोडिय के श्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत विक्रम विश्वविद्यालय की महिला एवं पुरुष टीम का चयन गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के लिए किया गया है। टीम के साथ प्रशिक्षक के रूप में विक्रम अवॉर्डी चंद्रशेखर चौहान एवं प्रबंधक के रूप में विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्डी डॉ. आशीष मेहता ने शिरकत की।

मल्लखंब टीम की गौरवमयी उपलब्धि पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडे कुलसचिव डॉ. प्रज्ज्वल खरे,कुलानुशासक डॉ.शैलेंद्र कुमार शर्मा, छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष डॉ. एस.के. मिश्रा, डॉ भूषण केकरे, विक्रम डाबी, प्रवेश यादव ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया।