- उज्जैन, न्यूज़, शहर

एमपीपीएससी परीक्षा में उज्जैन के हर्ष राठौर बने डीएसपी

Spread the love

 

राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट ने दी बधाई

उज्जैन/ एमपीपीएससी परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट आखिरकार जारी कर दिया है. इस परीक्षा के रिज़ल्ट का इंतजार उम्मीदवार पिछले 4 साल से कर रहे थे. देर रात जारी हुए रिजल्ट में एमपीपीएससी ने केवल 87 प्रतिशत पदों का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. जबकि 13 प्रतिशत अभ्यर्थियों के नाम होल्ड कर दिए है। ट्रस्टी गोपाल राठौर एवं पूर्व ट्रस्टी  आशीष राठौर ने बताया कि राठौर समाज ट्रस्ट संरक्षक तेजकुमार राठौर के पुत्र हर्ष राठौर (चंदन) डीएसपी पद पर चयनित हुए हैं। प्रदेश में 19 डीएसपी बनाए गए हैं जिसमें हर्ष राठौर ने परीक्षा पास की है। आपने बताया कि हाल ही में एमपीपीएससी 2020 में हर्ष तेजकुमार राठौर ने सहायक संचालक जनसंपर्क के पद पर चयनित हुए हैं। हर्ष राठौर के चयनित होने पर परिवार के साथ सम्पूर्ण राठौर समाज में हर्ष है। राठौर समाज ट्रस्ट उज्जैन ने हर्ष राठौर को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।