- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, शहर

अपनी मांगों को लेकर भारत गेस के हॉकर हुए आंदोलित

Spread the love

उज्जैन/ भारत गैस की टंकी लगाने वाले हॉकरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन की राह पकड़ते हुए आज हड़ताल की। जिसके परिणाम स्वरूप उपभोक्ताओं को भी मशक्कत करना पड़ी वही गैस एजेंसी के संचालक इस हड़ताल को लेकर गंभीर नजर नहीं आए।
हड़ताली हॉकरों ने बताया कि उन्हें एक गैस की टंकी पर ₹15 दिए जाते हैं और उसे टंकी को उपभोक्ता के घर तक पहुंचने में हमारा पेट्रोल खर्च करीब 7 से 8 रुपए लग जाता है जिससे हमारी कमाई का एक बड़ा हिस्सा पेट्रोल में चला जाता है। ऐसे में परिवार का संचालन करना मुश्किल होता है। भारत गैस के हॉकरों का यह भी कहना है कि उन्हें ना तो पीएफ की सुविधा दी जा रही है और ना ही इंश्योरेंस की। जबकि इंश्योरेंस की सुविधा कंपनी के द्वारा एजेंसी के संचालकों को दिए जाने के निर्देश है लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। आंदोलित गैस एजेंसी हॉकरों का कहना है कि गैस एजेंसी के मालिक यहां आए थे और शाम को चर्चा के लिए बोलकर गए हैं उनका कहना है कि चर्चा में हमारी मांगों को नहीं माना गया तो यह आंदोलन तेज हो जाएगा इसमें इंडियन गैस के हॉकरों का भी समर्थन लिया जाएगा शहर में गैस वितरण की व्यवस्था को ठप कर दिया जाएगा।