- उज्जैन, न्यूज़, शहर

फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर

Spread the love

 

उज्जैन/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2022-23 के क्रियान्वयन के लिये शासन द्वारा उज्जैन जिले में इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी का चयन किया गया है। फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर नियत की गई है। कृषि विभाग के उप संचालक आरपी नायक ने बताया कि फसल बीमा कराने का समय बहुत कम है, इसलिये किसान भाईयों से अनुरोध है कि उनका जिस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां किसान जाकर फसल बोवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हलके की जानकारी सम्बन्धित बैंक में जाकर अद्यतन करायें। अऋणी व डिफाल्टर कृषकों से आग्रह है कि अन्तिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही अपने पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक में फार्म जमा करायें, ताकि उनकी फसलों का बीमा योजना के तहत हो सके। किसान फसल बीमा कराने के समय बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकापी, बोवनी का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड या वोटर आईडी या पेनकार्ड में से कोई एक तथा बैंक पासबुक की फोटोकापी ले जाना अनिवार्य है।