- उज्जैन, खबर हटके, मध्य प्रदेश, राज्य, शहर

उज्जैन दक्षिण विधानसभा में यादव समाज के प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

Spread the love

उज्जैन/ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से देर रात को जारी की गई सूची में उज्जैन आलोट संसदीय सीट की 8 विधानसभा में से शेष दो विधानसभा ऑन के प्रत्याशियों की घोषणा की गई। बडनगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी को कांग्रेस ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है वही उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन प्रेम नारायण यादव को उम्मीदवार बनाया है। श्री यादव की उम्मीदवारी के साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र में यादव बांधों के बीच जीत को लेकर काला मुकाबला देखने को मिलेगा।

पूर्व विधायक डॉक्टर बटुक शंकर जोशी के खेमे से चेतन प्रेम नारायण यादव को यह अवसर मिला है। श्री यादव के लिए डॉक्टर जोशी शुरू से ही प्रयासरत नजर आ रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के हस्तक्षेप वाली दक्षिण विधानसभा सीट पर एक लंबे अरसे के बाद दूसरे खेमे के प्रत्याशी को मौका दिया गया है। बड़नगर विधानसभा सीट पर भी विधायक मुरली मोरवाल को मौका नहीं दिया गया है। श्री मोरवाल अपने पुत्र की हरकत की वजह से कामयाब नहीं हो पाए हैं उनके स्थान पर राजेंद्र सिंह सोलंकी को कांग्रेस की ओर से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। श्री सोलंकी एडवोकेट है और राजपूत समाज से होकर ग्राम हरनावदा निवासी है। पूर्व जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं।