- खबर हटके

क्या सच मे भाग्य बदला जा सकता है..?

Spread the love

*???? ज्योतिष वास्तु और संस्कार ????*

*????????????नवीन सांखला ????????????*
????????????????????

*????क्या सच मे भाग्य बदला जा सकता????*
है ?
????????????????????????????

दोस्तों,

????एक गम्भीर किन्तु सोचनीय विषय है ? हम जब कोई घटना दुर्घटना होती है, जब कोई नुकसान होता है, तब सब यही कहते है की जो ईश्वर ने लिखा वो तो होना ही था, या कहते जो भाग्य मे था वही हुआ, या जितना समय भगवान को देना था दिया ।

????वंही दूसरी और जब हम किसी अकस्मात घटना, दुर्घटना से बच जाते है, कोई लाटरी निकल जाती है तब कहते है की किस्मत से बाल बाल बचे,जाको राखे साईं मार सके न कोई।

????अब ये प्रश्न उठता है की हम भाग्य को माने या नही माने । यदि जितना लिखा है, उतना ही होना हो तो फिर भाग्य का लिखा कन्हा गया । फिर प्रयास क्या और क्यों करें । यदि नही लिखा तो जो होना है वो तो होगा ही ,फिर प्रयास क्यों करें ?

????अब एक और सोचनीय और गम्भीर बात आपके सामने पेश कर रहा हूँ । एक पल को मान लो की ईश्वर ने आपकी आयु निर्धारित कर रखी है ,मान लो 72 वर्ष 7 माह 8 दिन ,अब इस अंतराल के पश्चात आपकी मृत्यु निश्चित है, अब हम दूसरे पहलू पर आते है की योग क्रियाओ और कुण्डलिनी जागृत करने पर हम अपनी आयु को और बढ़ा सकते है, और स्वस्थ जीवन गुजार सकते है।

????तो क्या जो योग करते है, जिनकी कुण्डलिनी जागृत हो जाती है, जो जप ,मन्त्र ,हवन, ईश्वर की शरण मे जाते है क्या उनकी उम्र बढ़ जाती है ?

????कई ऐसे किस्से देखने मे आते है, जब कोई श्रेष्ठ व्यक्ति, इंसान, सन्त आदि कब उम्र मे अकस्मात देवलोक गमन हो जाता है, तब हम ये कहते है की भगवान अच्छे इंसानो को जल्दी बुला लेता है, जैसे स्वामी विवेकानंद जी अल्पायु मे देवलोकगमन हो गए,ऐसे बहुत से उदाहरण है ।

????दूसरी और कोई गुंडा, बदमाश, अत्याचारी दुर्घटना मे अचानक मर जाता है तब हम यही कहते है की बुराई का अंत हो गया ,भगवान बुराई का अंत करते है ।

????क्या हम अपने अनुसार सोच बदल लेते है? क्या हम जो परिणाम होता है, वो भगवान पर डाल देते है, अच्छा हुआ तो किस्मत मे था, बुरा हुआ तो किस्मत मे था ? तो क्या हम किस्मत के भरोसे ही बैठे रहे ?

????प्रश्न बहुत सारे आपके मन मे भी उठ रहे होंगे । पर उत्तर भी है ।

????हम कल इसी विषय पर चर्चा अनवरत करेगे की क्या सच मे भाग्य बदला जा सकता है ?

????यकीनन आपके मष्तिष्क मे भी हजारो विचार उतपन्न हो रहे होंगे, कभी ये भी हुआ होगा की आपको लगा होगा की किस्मत से अचानक आपके साथ ऐसा हुआ !