- खबर हटके

दिल्ली में आप ने लगा दी फिर झाडू…

Spread the love

70 सीटों में से 63 पर आप की सरकार

आनंद जैन

इंदौर/अरविंद केजरीवाल का जादू फिर चल गया। तीसरी बार दिल्ली की जनता ने फिर केजरीवाल को सीर मांथे पर रखकर प्रंचड बहुमत के साथ जीत दिलाई। मीडिया ने वोट डलने के बाद ही स्पष्ट कर दिया था कि इस बार दिल्ली का रूझान फिर केजरीवाल के फेवर मे है। एक्जेट पोल मे सभी ने आप की जीत बता दी थी। वाकई केजरीवाल की पार्टी आम आदमी की पार्टी सिद्ध हुई है। लोगों का जो विश्वास केजरीवाल पर बना है वह उनकी जीत का कारण बनी है। आम आदमी को क्या चाहिए बिजली, पानी,सड़क और शिक्षा जो केजरीवाल कही हद तक पूर्ण करने में सफल रहे। शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ जुडी आम आदमी से संबंधित योजना भी इस जीत का कारण बनी । दिल्ली की जनता भी जानती है कि केजरीवाल पर पिछले कार्यकाल मे कोई दाग नहीं लगा। इसके साथ ही दिल्ली वासियों को भी लगने लगा कि बंदे में है दम।देश के हालात सुधार सके या नहीं सके ,लेकिन दिल्ली के हालातों पर उनकी नजर है। प्रदूषण का मसला हो या कोई और मसला सभी में केजरीवाल ने हल निकालकर जता दिया कि उनसे बेहतर कोई नहीं। काम की राजनीति का नया नारा देकर केजरीवाल ने अपना पक्ष मजबूत किया। इसी का नतीजा है कि आप ने अपने चुनाव चिन्ह झांडू का सही इस्तेमाल करते हुए आप की सरकार दिल्ली मे बना ली है।