- खबर हटके, खुजनेर

ग्रामीणों ने लिया फैसला, बांध कर रखेंगे मवेशियों को, किसी की भी गाय छुट्टी मिली तो ₹500 का अर्थदंड

Spread the love

राजगढ़/(देवेन्द्र सेन द्वारा) ग्राम रसूलपुरा जिला राजगढ़ के ग्रामीणों ने खिलचीपुर में गायों के दर्दनाक हादसे से सबक लेते हुए गांव की समस्त आवारा गायों को एक-एक करके सभी 30 40 गायों को अपनी स्वेच्छा से बांध लिया और साथ ही यह निर्णय भी लिया कि अगर कोई इन्हें बांधने के बाद वापस छोड़ता है तो उसे ₹500 अर्थदंड से ग्रामवासी दंडित करेंगे।
इस निर्णय को गाय बांधने वाले ठीक 40 व्यक्तियों ने बड़ी सहजता से स्वीकार किया समस्त ग्राम वासियों ने सभी लोगों का दिल से धन्यवाद दिया उनके द्वारा किए गए इसके लिए उनका आभार भी माना गाय के द्वारा हमारी फसल का नुकसान नहीं होगा इसलिए गांव की जनता बहुत खुश है।
गाय बांधने वाले सदस्यों में श्री लक्ष्मी चंद काका (नेताजी) भागीरथ पटेल, विट्ठल प्रसाद नागर, मांगीलाल मेंबर,राम सिंह काका, दुर्गा प्रसाद नागर, लाल सिंह भीलाला, राधेश्याम नागर मंदिर वाले, शांतिलाल भीलाला, भारत नागर, मनीष नागर, कैलाश सेन, रमेश चंद नागर, घासीराम पालीवाल, पूनमचंद नागर, जितेंद्र पालीवाल, रामकरण नागर, ललित नागर आदि अनेक सदस्यों ने गायों को बांध लिया है। इस फैसले से संपूर्ण ग्राम वासी बहुत ही खुश है।