- Uncategorized

20 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का हुआ समापन

Spread the love

20 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का हुआ समापन
इंदौर/ एडवांस आयुष वेलनेस सेंटर और एडवांस योग एवं नेचुरोपैथी हॉस्पिटल द्वारा 1 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक 20 दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सक परामर्श शिविर लगाया गया है। इसमें बड़ी संख्या में लोग प्राकृतिक चिकित्सक से परामर्श लेने पहुंच रहे हैं। शिविर के बीच में 18 नवंबर, शुक्रवार से तीन दिवसीय निःशुल्क मड बाथ (मिट्टी चिकित्सा) शिविर का शुभारंभ हुआ। पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने मड बाथ लिया और मड बाथ के बाद अपने अनुभव साझा किए।
ग्रेटर ब्रजेश्वरी, स्कीम-140 के सामने पिपल्याहाना स्थित सेंटर पर शुक्रवार को शिविर की शुरुआत सुबह 9 बजे से हुई। मुख्य अतिथि एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर के डीन डॉ. संजय दीक्षित थे। विशिष्ट अतिथि स्कूल ऑफ योग, देवी अहिल्याबाई विवि इंदौर के विभागाध्यक्ष डॉ. एसएस शर्मा एवं विशेष अतिथि डॉ. महेंद्र सिंह चौहान थे। इस अवसर पर डॉ. भूपेंद्र गौतम, सेवानिवृत्त एडीशनल डायरेक्टर जनसंपर्क विभाग विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता वैज्ञानिक सलाहाकर बोर्ड, केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य एवं सेंटर के संचालक डॉ. एके द्विवेदी ने की। सभी अतिथियों ने प्रारंभ में दीप प्रज्जवलन किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. एके द्विवेदी ने 20 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सक परामर्श शिविर और शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय मड बाथ शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान डॉ. द्विवेदी ने मिट्टी चिकित्सा के लाभ बताते हुए कहा कि मिट्टी चिकित्सा से पेट में जलन, कब्ज, सिर दर्द, उच्च रक्तचाप, मोटापा एवं सभी प्रकार के चर्म रोग का सफलतापूर्वक उपचार किया जा सकता है।
डॉ. दीक्षित ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल क्षेत्र में सभी चिकित्सकिय विधाओं की अपनी-अपनी विशेषता है। उसमें प्राकृतिक चिकित्सा वो है जो काफी पुरानी है। एलोपैथी चिकित्सा तो बाद में आई है। इसलिए लोगों के बीच प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में बात करना चाहिए और उन्हें इससे होने वाले फायदों की जानकारी देना चाहिए। डॉ. दीक्षित ने बताया जब इस तरह का प्राकृतिक उपाचर लेने के लिए केरल जाना पड़ता था लेकिन अब केरल की तरह ही प्राकृतिक चिकित्सा हमारे इंदौर में मिल रही है।
अतिथियों का स्वागत पीयूष पुरोहित, राकेश यादव, दीपक उपाध्याय, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. जितेंद्र पूरी, विनय पांडे आदि ने किया। संचालन डॉ. विवेक शर्मा ने किया। आभार डॉ. जितेंद्र पूरी ने माना।

मड बाथ के लिए 115 लोगों ने कराया पंजीयन

तीन दिवसीय मड बाथ शिविर के लिए करीब 115 लोगों ने पंजीयन कराया है। डॉ. द्विवेदी ने बताया तीन दिवसीय निःशुल्क मड बाथ शिविर के लिए 115 लोगों ने पंजीयन कराया है। जिसमें से पहले दिन शुक्रवार को 30 लोगों को मड बाथ थैरेपी दी गई।