- खबर हटके

किसी भी कार्य को योजनाबद्ध तरीके से ही करना चाहिए।

Spread the love

*????अपनों से अपनी बाते????*
????????????????????????????????

*????????नवीन सांखला ????????*

दोस्तों ,

????ईश्वर हमे कई अच्छे कार्य करने हेतु अवसर देती हैं ,लेकिन हमारी कोई
प्लानिंग या योजना नही होती है की
????इस कार्य को पूरा कैसे किया जाए बिना विचार किये या सोचे हम कार्य कर देते है और अंत में बंटाधार ।कभी हमने ये नही सोचा की जिस कार्य का अनुभव नही हो उसको किसी की सलाह से पूरा करने हेतू प्रयास करना चाहिए । ईश्वर मौके कम ही देता है और जब देता है तब हम उसका उपयोग नही कर पाते हैं । आइये इस कथा से कोई सीख मिले तो समझे ।

????समझबूझ कर काम न करने वाले लोग अवसरों को अपने हाथ से यों ही गँवा देते हैं

????एक ग़रीब मनुष्य ने देवता से वर प्राप्त किया था। देवता संतुष्ट हो कर बोले तुम ये पासा लो। इस पाँसे को जिन किन्हीं तीन कामनाओं से तीन बार फेंकोगे वे तीनों पूरी हो जाएँगी। वह आनंदोल्लासित हो घर जाकर अपनी स्त्री के साथ परामर्श करने लगा क्या वर माँगना चाहिए। स्त्री ने कहा धन दौलत माँगो किंतु पति ने कहा देखो हम दोनों की नाक चपटी है उसे देख कर लोग हमारी बड़ी हँसी करते हैं। अत: प्रथम बार पाँसा फेंक कर सुंदर नाक की प्रार्थना करनी चाहिए। किंतु स्त्री का मत वैसा नहीं था। अंत में दोनों में खूब तर्क प्रारंभ हुआ। आख़िर पति ने क्रोध में आकर यह कह कर पाँसा फेंक दिया – हमें सुंदर नाक मिले, सुंदर नाक मिले, सुंदर नाक मिले।

आश्चर्य! जैसे ही उसने पासा फेंका वैसे ही उसके शरीर में तीन नाकें उत्पन्न हो गईं। तब उसने देखा यह तो विपत्ति आ पड़ी। फिर उसने दूसरी बार पासा फेंक कर कहा नाक चली जाएँ। इस बार सभी नाकें चली गईं। साथ ही अपनी नाक भी चली गई।

????अब शेष रहा एक वर, तब उन्होंने सोचा यदि इस बार पासा फेंक कर चपटी नाक के बदले में सुंदर नाक प्राप्त करें तो लोग अवश्य ही चपटी नाक के स्थान पर अच्छी नाक देख कर उसके बारे में पूछताछ करेंगे। फिर तो हमें सभी बातें बतानी पड़ेगी। तब वे हमें मूर्ख समझ कर हमारी और भी हँसी उडाएँगे। कहेंगे कि ये लोग ऐसे तीन वरों को प्राप्त कर के भी अपनी अवस्था की उन्नति नहीं कर सके। यह सोच कर उन्होंने पासा फेंक कर अपनी पुरानी चपटी नाक ही माँग ली।

ठीक ही है समझबूझ कर काम न करने वाले लोग अवसरों को अपने हाथ से यों ही गँवा देते हैं। उनका लाभ नहीं उठा पाते।

????दोस्तों अब तो आपको समझ आ गया होगा की प्लानिंग या योजनाब्द्ध तरीके से किया गया कार्य सफलता और आत्मविश्वास बढाता हैं । आप सलाह लेने में अपने आपको छोटा या कमजोर मत समझिये । कभी कभी इंजीनियरिंग में टाप किया गया स्टूडेंट को भी बिना पढ़े लिखे मिस्त्री की सलाह काम आ जाती है ।
????आप अपनी अभिव्यक्ति या प्रतिक्रिया देने में कंजूसी मत किया करे । अच्छा या बुरा जो भी ही लिखा करे ताकि में खुद आपकी सलाह से कुछ और अच्छा लिखने का प्रयास कर सकूँ ।
धन्यवाद