- खबर हटके, ज्योतिष

जाने आपकी संतान आपके लिए कितनी सुखमय है

Spread the love

????????????????????????????????

*????ज्योतिष वास्तु संस्कार की प्रस्तुति????*
⭕⭕⭕⭕
????????????????????????????????

*????क्या आपकी सन्तान आज्ञाकारी हैं?????*
????????????????????????????????????????????????

*????आजकल की सन्तान माता पिता का कितना ख्याल रखती है, ये तो बढ़ते हुए वृद्धाश्रम से पता चल ही रहा है। जिस मां बाप ने बच्चो की खुशी के लिये सब कुछ लुटा दिया बुढापे में वो दरबदर की ठोकरे खाने को मजबूर हो जाते हैं।*

*????ज्योतिष शास्त्र में आपके बच्चे आपके साथ देगे या नही कुछ सूत्र बताये है, आप देखे और स्वयम निर्णय ले क्योकि भविष्य अभी आपके पास सुरक्षित हैं।*

*????यदि माता-पिता की कुंडली में पंचम भाव कामालिक*छठे ,आठवे ,बारहवे भाव या उसके मालिक से योग करें अथवा किसी भी प्रकार का संबंध बनाएं तो संतान पिता का विरोध करने वाली होती है।*
*इस योग में अच्छे ग्रहो के प्रभाव अनुसार न्यूनता आती है।*

*????यदि माता-पिता की कुंडली में पंचम भाव या पंचमेश पर अशुभ ग्रहों का प्रभाव माता-पिता को मानसिक तनाव और संताप देने वाली संतान प्राप्ति कराता है।*

*????यदि माता-पिता की कुंडली मे पंचम भाव और पंचमेश पर गुरु की दृष्टि और पंचम भाव पर अच्छे ग्रहों की दृष्टि राशि संतान को जन्म देती है जो माता-पिता का नाम रोशन करती है इस योग को चन्द्रमा से पंचम भाव के अनुसार भी देखना चाहिए।*

*????माता-पिता की कुंडली में पंचमेश का बल और उसकी केंद्र या त्रिकोण की स्थिति संतान से प्राप्त होने वाली खुशियों की ओर इशारा करती है।*

*????यदि माता-पिता की कुंडली में गुरु पंचमेश है और सूर्य अच्छी स्थिति में हो तो संतान योग्य होती है।*

*????नवांश में भी पचमेश की स्थिति पर अवश्य ध्यान दे और निर्णय ले।*

*????????नवीन सांखला ????????*
*????9827254555 ????*

⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕