भोपाल/ नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक् विजय हटवार ने भोपाल युवा जिलाध्यक्ष के पद पर जितेंद्र रिछारिया को नियुक्ति पत्र प्रदान किया, इस गरिमामय कार्यक्रम में नमो नमो मोर्चा भारत के संरक्षक तेली पुरुषोत्तम गुप्ता एडवोकेट, कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र साहू, मुख्य सोशल प्रदेश मिडिया प्रभारी संतोष राज, भोपाल जिला कृषि अध्यक्ष शंभू दयाल साहू, भोपाल जिला उपाध्यक्ष गणेशराम साहू, पूर्व विदर्भ प्रमुख संजय राउत सभी ने युवाओं को सम्बोधित किया, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शासन की योजनाओं का जन जन तक पहुँचाना हैं, संरक्षक जी ने सभी को शुभकामनायें दी, सत्येंद्र साहू ने कहा कि सभी बेरोजगारों को रोजगार के अवसर नमो नमो मोर्चा के माध्यम से मिलेंगे, एवं सभी से कहा कि अपनी अपनी सदस्यता लेकर आई डी कार्ड बनवाएं. संतोष राज ने कहा कि किसी भी विपत्ति परेशानी में सदैव आपके लिए पूरी टीम ख़डी रहेगी, गणेशराम जी ने नमो नमो मोर्चा के बारे में विस्तृत जानकारी दी, शंभूदयाल जी ने सभी को बधाई दी, कार्यक्रम में अरुण सोनी,राजीव लोधी, किट्टू राजपूत, आकाश राजपूत, सुरेंद्र राजपुत,कलमेश लोधी
मनीष निभाड़े,डॉक्टर राज गौर,आर्यन लोधी अभिषेक धाकड़,कुलदीप किरार
रितेश राजपूत,पवन शर्मा
अरुण सोनी,आकाश अग्नि भोज,लोधी अभिषेक सहित सैकड़ो युवाओं की उपस्थिति रहीं, नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।