मंदसौर/ भाजपा के एक समर्पित कार्यकर्ता का शव उसके घर से आज सुबह बरामद हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने हत्या की आशंका जताई है । घटना की जानकारी लगने के बाद उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पुलिस के अधिकारियों से मामले में निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद से मिली जानकारी के मुताबिक नाहरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम हिंगोरिया बड़ा निवासी श्यामलाल धाकड़ नामक व्यक्ति का शव आज उसके घर से बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस मामले में जांच कर यह पता लग रही है कि श्याम लाल की मौत किन परिस्थितियों में हुई है
। अगर उसकी हत्या हुई है तो इस हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे किन लोगों का हाथ है पुलिस इस संबंध में आसपास के लोगों के अलावा श्यामलाल के परिजनों तथा उसके मित्रों से जानकारी हासिल कर रही है । इस मामले में क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्वर्गीय श्यामलाल भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता रहा है और उसकी हत्या की आशंका है इस संबंध में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जानकारी दी गई है जिनके द्वारा पुलिस अधीक्षक से चर्चा का निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं।
श्री देवड़ा शोक संवेदना व्यक्त की है।