*उज्जैन में शुरू हुई जी.एच. रायसोनी मेमोरियल 58वीं मध्यप्रदेश जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप*
उज्जैन।“खिलाड़ी खेल कौशल, अनुशासन, समर्पण और लक्ष्य के प्रति संधान के साथ प्रशिक्षकों के उचित मार्गदर्शन में सफलता के शिखर तक पहुँचते हैं और तिरंगा लहराते हैं। खिलाड़ी देश के आन-बान-शान ही नहीं, भारत की ऊर्जा के प्रतीक भी होते हैं।” उक्त प्रेरणादायी उद्गार संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने व्यक्त किए। वे जी.एच. रायसोनी मेमोरियल 58वीं मध्यप्रदेश जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे।
इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता नगर पालिक निगम उज्जैन के आयुक्त आशीष पाठक ने की । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मीना राजेश (वाइस चांसलर, जीएच रायसोनी मेमोरियल ट्रस्ट, इंदौर), सुनील चौगुले (सचिव, म.प्र. बैडमिंटन एसोसिएशन) और लायंस क्लब गवर्नर प्रवीण वशिष्ठ उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव यादव ने स्वागत भाषण में कहा कि आने वाले वर्षों में उज्जैन न केवल प्रदेश, बल्कि देश के बैडमिंटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान बनाएगा।
कार्यक्रम के सूत्रधार शैलेन्द्र व्यास ‘स्वामी मुस्कुराके’ रहे।
इस अवसर पर 8 वर्षीय नवोदित बैडमिंटन खिलाड़ी विहान पाटीदार का विशेष अभिनंदन किया गया। साथ ही, रेफरी श्री बृजेश गौड़ एवं टूर्नामेंट कंट्रोलर श्री शिशिर खरे का भी सम्मान किया गया।
अतिथियों का स्वागत दिलीप धनवानी, अनुराग शर्मा, अश्विन शर्मा, दिनेश जाटवा, गोपाल बलवानी, अनुराग ठक्कर, हेमंत गुप्ता, राजेश चौहान और राजेश चौरसिया ने किया ।
अध्यक्षीय उद्बोधन में आशीष पाठक ने कहा कि उज्जैन के खेल विकास को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने के लिए नगर निगम हरसंभव प्रयास करेगा।
बेडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 550 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है । इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों के बालक एवं बालिकाओं के सिंगल्स, डबल्स एवं मिश्रित युगल (मिक्स्ड डबल्स) मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के प्रथम दिन सुबह 8 बजे से मुक़ाबले चालू हुए। कुल 171 मुक़ाबले खेले गए जिसमे बॉयज़ सिंगल्स , गर्ल्स सिंगल्स, बॉयज़ डबल्स के मैच हुए । अंत में आभार प्रदर्शन प्रवीण वशिष्ठ द्वारा किया गया।