- उज्जैन, खेल, विदेश, शहर

उज्जैन की शतरंज स्टार चार्वी मेहता वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई

Spread the love

*भारतीय महिला टीम में चयनित*

उज्जैन। 24 वीं वर्ल्ड इंडिविजुअल चेस चैंपियनशिप -2025 के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण ,भारत सरकार एवं चेस फेडरेशन द्वारा घोषित 8 सदस्यी टीम में उज्जैन की चार्वी मेहता ने क्वालीफाई कर भारतीय टीम में स्थान बनाया। चैंपियनशिप में भारत की ओर से ए केटेगिरी में 4 महिला एवं 4 पुरुष खिलाड़ी शिरकत करेंगे। वहीं बी केटेगिरी में 8 महिला एवं 8 पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप 21 जुलाई से 30 जुलाई तक इंटरनेशनल सेंटर, डोना – पाला, गोवा में आयोजित की जाएगी। जिसके अनुसार महिला टीम ए केटेगिरी में मध्यप्रदेश की चार्वी मेहता के अतिरिक्त तमिलनाडु की शेरोंन रचेल अभय, कनिश्री पी एवं तेलंगाना की खदीजा फातेमा का चयन किया गया।

यह जानकारी उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ एवं सचिव महावीर जैन ने देते हुए बताया कि केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 10वीं में अध्यनरत चार्वी प्रदेश की पहली खिलाड़ी है जो एशियन पैरा गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर शहर एवं प्रदेश को गौरवांवित कर चुकी है। चैंपियनशिप विश्व शतरंज महासंघ के नियम अनुसार स्विस पद्धति से आयोजित की जाएगी। चार्वी इंटरनेशनल मल्लखंब अंपायर व विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्ड से अलंकृत डॉ.आशीष मेहता एवं इंजीनियर तरूश्री मेहता की सुपुत्री है।

उल्लेखनीय है कि चार्वी ने चीन में आयोजित एशियन पैरा गेम्स में उलटफेर करते हुए शतरंज के दोनों फॉर्मेट में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर प्रदेश एवं देश को गौरवान्वित करने के साथ ही लगातार 3 वर्षों से राष्ट्रीय पैरा चैस चैंपियनशिप में महिला वर्ग में राष्ट्रीय विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है।
चार्वी की गौरवमयी उपलब्धि पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन, कालूहेड़ा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया,निगम सभापति कलावती यादव,कार्य परिषद सदस्य राजेश सिंह कुशवाहा, कुलगुरु डॉ अर्पण भारद्वाज,जिला खेल अधिकारी ओ. पी. हारोड़, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मुकेश मीणा एवं खेल अधिकारी राहुल राव ने हर्ष व्यक्त किया है।

राष्ट्रीय खिलाड़ी जयेश खत्री से प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त चार्वी वर्तमान में शतरंज के तकनीकी विशेषज्ञ अरबाज खान एवं ऑनलाइन माध्यम से देश के वरिष्ठ विशेषज्ञों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।