उज्जैन / पिछले कुछ दिनों से महाकाल मंदिर के बाद काल भैरव मंदिर में भी शीघ्र दर्शन करवाने के नाम पर दलाल गैंग के सक्रिय होने की खबरें प्रकाश में आ रही थी ऐसी ही खबरों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आलोक शर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज श्रीमती पुष्पा प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना भैरवगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रभावी कार्रवाई की जाकर 9 लोगों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजे जाने के आदेश हुए हैं।
थाना भैरवगढ़ पुलिस को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि कालभैरव मंदिर, उज्जैन में कुछ व्यक्तियों द्वारा दर्शनार्थियों को शीघ्र दर्शन कराने के नाम पर अवैध रूप से पैसे लेकर दर्शन कराए जा रहे हैं, जिससे मंदिर परिसर की व्यवस्था प्रभावित हो रही थी तथा सार्वजनिक शांति भंग होने की संभावना बनी हुई थी।सूचना की तस्दीक उपरांत थाना भैरवगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए निम्न आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गय
01. दीपक पिता बाबुलाल वर्मा, उम्र 40 वर्ष, निवासी पुराना बायपास सावेर, हाल कमल दरबार का घर, उन्हेल चौराहा, भैरवगढ़, उज्जैन।
02. लखन पिता मोहनलाल भवूतिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी नागपुरा, उज्जैन।
03. कुन्दन पिता कैलाश चौधरी, उम्र 19 वर्ष, निवासी मौजमखेड़ी, उज्जैन।
04. लखन पिता वंशीलाल मालवीय, उम्र 30 वर्ष, निवासी मौजमखेड़ी, उज्जैन।
05. हर्ष उर्फ भोला पिता राजा भाटी, उम्र 26 वर्ष, निवासी महेन्द्र मार्ग, भैरवगढ़, उज्जैन।
06. मुकेश पिता हीरालाल चौधरी, उम्र 44 वर्ष, निवासी 41, भैरवगढ़, उज्जैन।
07. विनय पिता विजय पटेल, उम्र 24 वर्ष, निवासी मौजमखेड़ी, उज्जैन।
08. विकास पिता मुकेश चौधरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी मौजमखेड़ी, उज्जैन।
09. गगन पिता योगेश खारोल, जाति माली, उम्र 20 वर्ष, निवासी कब्रिस्तान के सामने, नीलगंगा, उज्जैन।
उक्त सभी आरोपियों की गतिविधियां कालभैरव मंदिर परिसर में सार्वजनिक शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वाली पाई जाने से इनके विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर एस.डी.एम. न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने पर सभी आरोपियों को जिला जेल दाखिल किया गया।
*🔹उज्जैन पुलिस श्रद्धालुओं से अपील करती है कि काल भैरव मंदिर अथवा किसी भी धार्मिक स्थल पर किसी भी व्यक्ति को शीघ्र दर्शन के नाम पर धनराशि न दें तथा ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।*













