खिलाड़ियों की सहभागिता, खेल परिसर में बना जोश और जुनून का माहौल
उज्जैन/उज्जैन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में नानाखेड़ा स्थित बहुउद्देशीय खेल परिसर में आयोजित 58वीं मध्यप्रदेश जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ पूरे उत्साह और गरिमा के साथ हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में राज्यभर से आए 550 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कर भागीदारी सुनिश्चित की है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से हुआ, जिसमें जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव यादव सहित सभी मुख्य अतिथियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर वैभव यादव और उनकी टीम द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया — यह एक प्रेरणादायक और सराहनीय पहल रही।
मुख्य अतिथियों में कालोनाइज़र महेश परयानी, श्रीगंगा समूह से सीताराम गुप्ता, HDFC से मोयरा स्टील, अंकित ओझा, पवन कुमार मालवीय, और डॉ. सतिंदर सलूजा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से दुपट्टा पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया गया।
जिला उपाध्यक्ष गोपाल बलवानी ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता छह दिवसीय है, जिसमें प्रतिदिन नए मुख्य अतिथि आमंत्रित किए जा रहे हैं। आयोजन के तीसरे दिन तक लगभग 70 मैच संपन्न हो चुके हैं, और पूरे परिसर में खिलाड़ियों एवं दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
प्रतियोगिता में भाग ले रहे विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने आयोजन की उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए जिला बैडमिंटन अध्यक्ष वैभव यादव का आभार व्यक्त किया और बताया कि उज्जैन में उन्हें खेल का जो अवसर मिला है, वह उनके लिए सौभाग्य की बात है।
यह आयोजन उज्जैन के खेल प्रेमियों के लिए न सिर्फ एक महत्वपूर्ण खेल पर्व है, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन और भविष्य निर्माण का बड़ा मंच भी साबित हो रहा है।
यदि आप चाहें तो इस लेख का उपयोग समाचार पत्र, प्रेस विज्ञप्ति या सोशल मीडिया पोस्ट के लिए कर सकते हैं। कोई और संस्करण या भाषा परिवर्तन चाहिए तो बताएं। जानकारी एसोसिएशन के सदस्य दिनेश जाटवा ने दी।