- देवास, न्यूज़, शहर

बागली में आज अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर कार्यक्रम संपन्न

Spread the love

बागली/मध्य प्रदेश राज्य आनंदम संस्थान, रोटी बैंक और भारतीय मानवाधिकार सहकार ट्रस्ट के बैनर तले इस कार्यक्रम को बागली के गांधी कॉलोनी क्षेत्र में आयोजित किया गया,,,,

वास्तविक मित्रता क्या होती है इस पर संगोष्ठी की गई,,,,,, मित्रता की कई बिंदु है कुछ बिंदुओं पर चर्चा करी,,,,,,,, इसके बाद जागरूकता को लेकर के कुछ बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया जैसे नशा मुक्ति, धर्मांतरण, लव जिहाद,,,,, सभी बहनों, बेटियों से व्यापक चर्चा हुई,,,,, बेटियां अपने आप को किस तरह से सशक्त यानी दुर्गा बना सकती है इस बिंदु पर प्रकाश डाला गया,,,,, बच्चों को बिस्किट कपड़ों का वितरण किया,,,,,,, इस कार्यक्रम को आयोजित करने में श्रीमती शोभा गोस्वामी, सुनीता उदावत ,किरण देवड़ा का सहयोग रहा,,,,,,,
भाजपा जटाशंकर मंडल मंत्री श्रीमती शोभा गोस्वामी