उज्जैन/ नाबालिक लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फांसकर उनकी अश्लील वीडियो बनाने के बाद धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य करने वाले एक गिरोह का उज्जैन पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिक आरोपियों के अलावा नौ लोगों के विरुद्ध मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021,पाक्सो एक्ट 2012, आईटी एक्ट संगठित अपराध तथा बीएस की धारा 111 के अंतर्गत प्रकरण पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है।
यह मामला घटिया थाना क्षेत्र से प्राप्त शिकायतों के आधार पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष अनुसंधान टीम द्वारा जांच के बाद मामले में फरमान पिता उस्मान मंसूरी इकरार-पिता मजीद जुबेर पिता हबीब जुनैद पिता हबीब राजा उर्फ़ उत्तर पिता अकबर मुस्ताक पिता हामिद तथा आरोपियों को आर्थिक मदद प्रदान करने वाले अल्ताफ एवं होटल मैनेजर विजय प्रताप तथा सहयोगी अरबाज उर्फ मुजफ्फर और दो नाबालिक लड़कों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध 4 पीड़िताओं ने शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें जांच पड़ताल के बाद शिकायत सही पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध साक्ष जुटाए गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के द्वारा क्षेत्र में नाबालिक लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर उन्हें होटल के कमरों मैं ले जाकर अश्लील वीडियो बनाई जा रही थी तथा फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए बाधय किया जा रहा था।
पुलिस की इस कार्रवाई में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक लीला सोलंकी, घटिया थाना प्रभारी लिरिक्स डेल दसोरिया उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह अलावे उप निरीक्षक प्रतीक यादव साइबर सेल आरक्षक दीपक यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
उज्जैन पुलिस की आमजन से अपील
उज्जैन पुलिस के द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि इस प्रकार की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी थाना या साइबर हेल्पलाइन को सूचना दे जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा व सामाजिक सुहाग बनाए रखने के लिए पुलिस पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर सके।