इंदौर /केंद्रीय जेल इंदौर में भव्य राम कथा का आयोजन सम्पन्न हुआ | केंद्रीय जेल इंदौर में पवित्र श्रावण मास के दौरान भव्य राम कथा का आयोजन किया गया ।केंद्रीय जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर के मार्गदर्शन में इस भक्ति मास में इंदौर जेल में लगातार हो रहे धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला के तहत आज प्रसिद्ध कथावाचक लखनदा महाराज एवं उनकी भजन मंडली के द्वारा संगीतमय राम कथा का आयोजन केंद्रीय जेल इंदौर में किया गया।
केंद्रीय जेल इंदौर के बंदी भाइयों एवं बंदिनियों ने उत्साह पूर्वक कथा का श्रवण केंद्रीय जेल इंदौर के अधिकारी एवं कर्मचारी गण ने भी कथा आयोजन में भाग लिया ।उप जेल अधीक्षक संतोष लाडिया , इंदर सिंह नागर , वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी अभिषेक दांगी द्वारा इस आयोजन का सफल संयोजन किया गया।