- उज्जैन, न्यूज़, शहर

नगर के सभी वार्डों मैं होगा सफाईमित्रों का सम्मान

Spread the love

*स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन को प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर भाजपा ने किया महापौर व निगम सभापति का सम्मान*

उज्जैन/ भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई । बैठक में तय किया गया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन शहर को प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर नगर के सभी 54 वार्डों में सफाईमित्रों का स्वागत सम्मान किया जाए ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भाजपा नगर द्वारा बैठक आयोजित की गई बैठक में उज्जैन शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान मिलने पर महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव का स्वागत किया गया । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि यह उज्जैन के लिए गर्व की बात है उज्जैन शहर को 3 से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में सुपर स्वच्छता लीग का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ । यह पुरस्कार सफाईकर्मियों की मेहनत व आमजन का स्वच्छता के प्रति जागरूक होने के कारण प्राप्त हुआ है उन्होंने कार्यकर्ताओं व आमजन से अनुरोध किया कि रविवार को नगर के प्रत्येक वार्ड में अपने घर के बाहर व मोहल्ले में सफाई मित्रो जिसमें डोर टू डोर कचरा उठाने वाले मित्रो व ठेला गाड़ी से कचरा उठाने वाले मित्रो व ट्राली के माध्यम से कचरा उठाने वाले ऐसे समस्त सफाई मित्रों, वाहन के चालक का स्वागत करें और स्वच्छता की प्रति सजग रहने के लिए धन्यवाद दे व स्वच्छता और बेहतर बनाए रखने की प्रेरणा दे उनका स्वागत करे । उन्होंने महापौर व निगम सभापति से आग्रह किया कि निगम द्वारा शहर मैं सफ़ाई हेतु एक टोल फ्री नंबर जारी करे जिससे आमजन को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े । इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने महापौर व निगम सभापति को बधाई देते हुए कहा कि मोदी के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान अब जन आंदोलन बन गया है लोगो मैं सफाई के प्रति जागरूकता आई है । और इसी का परिणाम है कि आज उज्जैन स्वच्छता सर्वेक्षण मैं प्रथम आया है उज्जैन की जनता और निगम के सफाईमित्रों को बधाई। महापौर मुकेश टटवाल व निगम सभापति कलावती यादव ने बताया कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के द्वारा दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह में उज्जैन को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि उज्जैन और भी गौरवान्वित है कि महामहिम राष्ट्रपति ने स्वच्छता पुरस्कार के उद्बोधन में उज्जैन का उल्लेख किया महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने महाकाल की नगरी उज्जैन का उल्लेख करते हुए कहा कि में उज्जैन आई महाकाल मंदिर में सफाई भी की और स्वच्छता कर्मियों के सम्मान समारोह में भी शामिल हुई आप सबको हार्दिक बधाई । राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने अपने उद्बोधन में कहा कि सफाई मित्र हमारे राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के अग्रिम पंक्ति के योद्धा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक पारस जैन, जगदीश अग्रवाल, इकबालसिंह गांधी, वीरेंद्र कावड़िया, जगदीश पांचाल सहित नगर पदाधिकारी, पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे । बैठक का संचालन मुकेश यादव ने किया। आभार आनन्दसिंह खींची ने माना।