- उज्जैन, न्यूज़, मध्य प्रदेश, राज्य, शहर

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शिक्षक को किया निलंबित, पुलिस ने लिया हिरासत में

Spread the love

उज्जैन/ जिले की महिदपुर तहसील के ग्राम झारडा के अंतर्गत ग्राम नागपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षक शकील मोहम्मद द्वारा विद्यालय परिसर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक तस्वीरों को क्षतिग्रस्त करने का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस द्वारा फरियादी रोहित राठौर निवासी ग्राम नागपुरा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 155/ 25 दर्ज किया है।
उज्जैन पुलिस नियंत्रण कक्ष से जारी समाचार के अनुसार फरियादी रोहित राठौर ने बताया कि उसके अंकल का लड़का अनुराग राठौर कक्षा छठी का छात्र है। 11 जुलाई 2025 को विद्यालय की छुट्टी के उपर्ण टी शिक्षक शकील मोहम्मद द्वारा विद्यालय परिसर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक तस्वीरों को क्षतिग्रस्त की गई थी। इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक के द्वारा धर्म विशेष से संबंधित धार्मिक क्रियाएं भी सीखाने का प्रयास किया गया। इस बात की पुष्टि विद्यालय के अन्य छात्रों ने भी की है। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त अधजली हुई धार्मिक एवं सांस्कृतिक सामग्री को बरामद किया है। बताते हैं कि इस घटना की जानकारी शिकायतकर्ता ने विद्यालय के अन्य शिक्षक विजय सिंह परिहार जगदीश सिंह सोलंकी मनोहर सोलंकी को घटना के बाद दी थी।
फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है। इधर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने घटना की जानकारी लगने के बाद शिक्षक शकील मोहम्मद को निलंबित किया है

उज्जैन पुलिस की अपील

उज्जैन पुलिस प्रशासन के द्वारा आम जन से अपील की गई कि वह शांति और सद्भाव बनाए रखें अफवाहों पर ध्यान ना दे और कानून व्यवस्थाओं को बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।