उज्जैन/ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुडला के संयोजन में विगत 10 वर्षों से निकाली जा रही 84 महादेव नव नारायण और सप्तसागर पूजन दर्शन तीन दिवसीय यात्रा के आज दूसरे दिन श्री दूधेश्वर महादेव जेथल से पूजन अभिषेक प्रारंभ हुई।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कैलाश बोडाना ने बताया कि विगत 10 वर्षों से श्री बोरमुडला के नेतृत्व में उक्त यात्रा निकाली जा रही है।विगत 16 जुलाई को प्रारंभ हुई यात्रा को सांसद अनिल फिरोजिया उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा नागदा खाचरोद क्षेत्र के विधायक डॉक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान ने यात्रा संयोजक श्री बोरमुडला को भगवा ध्वज थमाकर यात्रा प्रारंभ करवाई। यात्रा के प्रथम दिन उज्जैन शहर के विभिन्न 84 महादेव मंदिरों में दर्शन पूजन के बाद शिव भक्तों का कारवां श्री चवनेश्वर महादेव मंदिर इंदिरा नगर पहुंचा जहा पूजन अर्चन के बाद प्रथम दिन की यात्रा का विश्राम हुआ। उल्लेखनीय की उक्त 84 महादेव यात्रा में सभी श्रद्धालु दो पहिया वाहनों पर सवार होकर यात्रा निकालते हैं इस वर्ष भी सैकड़ो की तादाद में शिव भक्त यात्रा में चल रहे हैं
दूसरे दिन की यात्रा श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर जेथल से पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुई पिंगलेश्वर में श्री द्वारपालेश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन के बाद वरुणेश्वर महादेव करोहन होती हुई यात्रा अंबोदीया स्थित श्री बिलकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना के साथ ही शिव भक्तों का स्नेह भोज हुआ यात्रा में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भाई और समाजसेवी नारायण दादा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतर सिंह देवड़ा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र सिंह अमरपुरा सहित सैकड़ो की तादाद में जिले के विभिन्न गांव के श्रद्धालुओं ने भाग लिया श्री महाकालेश्वर मंदिर स्थित 84 महादेव मंदिरों में दर्शन पूजन के साथ ही ग्यारवे वर्ष की यात्रा का समापन होगा।