- उज्जैन, न्यूज़, शहर

थाना प्रभारी ने स्कूल में शॉर्ट फिल्म दिखाकर नशे से दूरी बनाने पर दिया व्याख्यान

Spread the love

उज्जैन/ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की दृढ़ इच्छा शक्ति के अनुरूप नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से प्राप्त मार्गदर्शन के साथ देवास गेट थाना प्रभारी अनीता के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं।
आज थाना प्रभारी श्रीमती अनीता अपनी टीम के साथ हीरा मिल की चाल क्षेत्र पहुंची क्षेत्र में स्थित शासकीय स्कूल में स्वयं के लैपटॉप पर नशे से दूर रहो व मादक पदार्थ के दुष्परिणाम से संबंधित शार्ट फिल्म का प्रदर्शन नशा मुक्ति अभियान 2025 लेकर जागरूकता फैलाई। थाना प्रभारी के द्वारा स्कूल परिसर में बच्चों के अलावा बड़ों को भी व्याख्यान देकर नशे के दुष्परिणाम समझाएं गए तथा उनसे नशे से दूरी बनाने का आग्रह किया। महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के लिए जो सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं निश्चित ही वह जनहित में उपयोगी साबित होंगे।
यह विदित रहे की देवास गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला हीरा मिल की चाल परिसर मैं रहने वाले शत प्रतिशत नागरिक नशा करने के आदी हैं। इनके बीच नशे से दूरी बनाने का यह अभियान एक सार्थक कदम होगा