- धार्मिक

इंदौर में हुआ चमत्कार, पारसनाथ भगवान की खंडित प्रतिमा हुई दोष मुक्त

Spread the love

इंदौर/ संयोगितागंज दिगंबर जैन पंचायती मंदिर इन्दौर मे श्रावक की अज्ञानता और लापरवाही से भगवान पार्श्वनाथ की प्राचीन मूर्ति खण्डित हो गयी थी
पूरा जैन समाज समाज अवसाद मे आ गया था, मुनि श्री 108 श्री आदित्यसागरजी ससंघ के मार्गदर्शन मे मूर्ति को 31 दिन घी शक्कर मे रखा गया एवं सतत अनुष्ठान किया गया, विजयादशमी बुधवार को मुनिश्री ने धार्मिक क्रियाओं के साथ मूर्ति को घी शक्कर से बाहर निकाला तो भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा पूर्व रूप मे होकर खण्डित दोष समाप्त हो गया, समाज मे हर्षोल्लास छा गया भक्त श्रावक श्राविका खुशी से झूम उठे और नृत्य करने लगे

प्रवक्ता एम के जैन, अध्यक्ष प्रकाश बड़जात्या ने बताया कि इस अवसर पर मुनिसंघ ने पंचायती मंदिर को *अतिशय तीर्थ* घोषित किया, इस अवसर पर मुनि संघ मे प्रवचन के दौरान समाज को विशेष आशीर्वाद दिया
आज हुए वृहद अनुष्ठान मे सौधर्म इन्द्र श्री देवेन्द्र जिनेन्द्र सेठी, यज्ञ नायक श्री गुलाबचंद गोधा एवं शान्तिधारा का सौभाग्य अनिल अनीस सोनी को प्राप्त हुआ, सांयकाल भक्तामर का पाठ एवं महाआरती का आयोजन हुआ।