- Uncategorized, ज्योतिष

जाने सफेद घोड़ों की तस्वीर लगाने का महत्व !

Spread the love

*????वास्तु संस्कार*

????दोस्‍तो आपके मन मे यह सवाल तो आता ही होगा कि, सात सफ़ेद घोड़ों की तस्वीर लगाने का क्या रहस्‍य है ❓ तो चलिये जान लेते हैं इस बारे में विस्‍तार से। *????वास्तु शास्त्र के अनुसार दौड़ते सात सफेद घोड़ों की तस्वीर लगाना बहुत ही शुभ होता है !*

*(1). ????अगर आप अपने घर या दफ्तर में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगाते हैं, तो यह आपके कार्य में गति प्रदान करता है*। दौड़ते हुए घोड़े सफलता, प्रगति और ताकत के प्रतीक होते हैं। खासकर सात दौड़ते *हुए घोड़े व्यवसाय की प्रगति का सूचक माने गए हैं, क्योंकि शास्त्रों के अनुसार सात अंक सार्वभौमिक है, प्राकृतिक है।*

(2). ????व्यापार में प्रगति के लिए अपने ऑफिस की केबिन में सात दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाएं। इन *तस्वीरों को लगाते हुए इस बात का ध्यान रखें कि घोड़ों का मुंह ऑफिस के अंदर की ओर आते हुए होना चाहिए और दक्षिण दीवार पर तस्वीर लगानी चाहिए।*

(3). ????दौड़ते हुए घोड़े प्रगति के प्रतीक होते हैं ये कार्य में गति प्रदान करते हैं और जो व्यक्ति बार-बार इन घोड़ों को देखता है, *इसका सीधा असर व्यक्ति की कार्यप्रणाली पर पड़ता है। अतः ये घोड़े आपके कार्य में गति प्रदान कर सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे।*

(4).???? वास्तु शास्त्र के अनुसार मै नवीन सांखला आपको बता दें कि दौड़ते हुए *घोड़ों की तस्वीर को घर में लगाने का महत्व बताया गया है क्योंकि यह तस्वीर आपकी सफलता को गति देती है।*

*(5). ????दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर में खासतौर पर सात घोड़ों की तस्वीर लगाना प्रगति पाने के लिए लाभकारी मानी जाती है।*

(6).???? वैसे तो इस प्रकार की तस्वीर को *घर में कहीं पर भी लगा सकते हैं लेकिन इसे घर की पूर्व दिशा में लगाने से अधिक लाभ मिलता है।*

(7). ????इस तस्वीर को घर में लगाने से जल्दी ही अच्छी नौकरी, नौकरी में *प्रोमोशन और सामाजिक मान-सम्मान के अलावा धन लाभ का भी योग बनता है।*

*(8).???? दौड़ते हुए 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है जो आपको प्रत्येक क्षेत्र में तरक्की और सफलता दिलाती है।*

(9).???? ध्यान रखें कि ,अकेले घोड़े के तस्वीर ना लगाएँ क्योंकि इससे *आपको फायदा की जगह नुकसान हो सकता है इससे धन का मार्ग रुकता है। जब भी लगाऐ सात घोड़ों की तस्वीर लगाऐ।*

*(10). ????सात घोड़ों की तस्वीर आपके करियर में बरक्कत लाती हैं और सात घोड़ों की तस्वीर घर में लगाने से जीवन में धन संबंधी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलते*। स्थाई रूप से घर में लक्ष्मी का निवास होता है, इसके लिए घर के मुख्य हॉल के दक्षिणी *दीवार पर, घर के अंदर आते हुए मुख वाले घोड़े की तस्वीर लगाना चाहिए।*

(11). ????’*घोड़े का फोटो खरीदते *समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि घोड़े का चेहरा प्रसन्नचित मुद्रा में हो, ना कि आक्रोशित हो।*

(12). ????ध्यान रखें की घोड़े शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक हैं और खासकर सफेद घोड़े सकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक होते हैं, *इसलिए घर और ऑफिस की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा को लाने के लिए सफेद सात घोड़े की तस्वीर* लगानी चाहिए।

*(13). ????अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो घर या दफ्तर के उत्तर पश्चिमी दिशा में आर्टिफिशियल घोड़े का जोड़ा रखें,* यह आपको किसी भी गिफ्ट शॉप पर आसानी से मिल जायेगी।

(14).???? कभी भी घोड़े की तस्वीर टूटी-फूटी ना लाये इसपर विशेष ध्यान रखे। *कभी भी टूटी फूटी तस्वीर घर में नही लगाना चाहिऐ और ना ही धुंधली तस्वीर भी ना रखें।*

*15). ????जिस तस्वीर में अलग-अलग दिशा में घोड़े दौड़ते नजर आए वह तस्वीर नही लगाना चाहिए*।

(16).???? दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगाऐ तो *इससे घर में सुख, समृद्धि और लक्ष्मी का वास होता है।*

*????????नवीन सांखला ????????*
*????????9827254555 ????????*