- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, शहर

उज्जैन में पुलिस ने जलाई चाइना डोर की होली

Spread the love

उज्जैन/ चाइना डोर के पूर्णतः प्रतिबंधित होने के बावजूद शहर में अवैध रूप से उसकी बिक्री देखने को मिल रही है। सजग पुलिस प्रशासन के द्वारा अब तक चाइना डोर के कई मामले पड़कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आज महाकाल थाना पुलिस ने एक आरोपी से चाइना डोर बरामद कर उसकी मौके पर ही होली जलाई गई। जानलेवा साबित हो रही चाइना डोर को लेकर शासन प्रशासन के साथ आमजन के द्वारा भी आम नागरिकों से चाइना डोर के उपयोग न करने और उससे होने वाली जनहानि से बचाव की अपील की जा रही है इसके बावजूद चाइना डोर की बिक्री शहर में होने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। मकर संक्रांति के एक महा पूर्व से ही प्रशासन ने सजग होकर कार्रवाई आरंभ कर दी थी लेकिन पैसे के लालच में डोर पतंग के व्यवसाय अवैध कारोबार कर लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।