राजकुमार अग्रवाल की कलम से
उज्जैन/ विगत 38 वर्षों से तराना के सांदीपनि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सेवा देने के पश्चात 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने पर विक्रम सिंह परमार को विद्यालय परिवार ,एनसीसी कैडेट्स व अधिकारियों तथा तराना के गणमान्य नागरिकों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने यादगार विदाई दी। उज्जैन शहर में पोहा पंचायत ने भी श्री परमार को सेवानिवृत्ति के पश्चात विदाई देकर शुभकामनाएं दी।
आज शिक्षक श्री परमार के जन्मोत्सव और सेवानिवृत्ति के कार्यक्रम में कवियों ने कविता पाठ के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की।विख्यात कवि दर्द शुजालपूरी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विवेक तिवारी एवं विशेष अतिथि श्री अशोक भाटी व श्री बाबूलाल परमार रहे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम कवि कुमार संभव ने सरस्वती वंदना की तत्पश्चात कवि सुभाष कुंवारा , डॉ राजेश रावल और सुरेंद्र सर्किट,दिनेश दिग्गज, रमेश चेंजेसिया और सतीश सागर जैसे विख्यात कवियों द्वारा काव्य पाठ के माध्यम से श्री परमार को विदाई दी। कार्यक्रम का सुमधुर संचालन कवि श्री सुनील गाइड द्वारा किया गया वही आभार शिक्षक श्री परमार के छोटे भाई श्री विनोद परमार ने व्यक्त किया । विदित हो श्री परमार द्वारा तराना के इस विद्यालय में एनसीसी अधिकारी होने का दायित्व बखूबी निभाया गया हैं।












