- उज्जैन, धार्मिक, विडियो, शहर

भेरूगढ़ स्थित श्री राम महल में बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया

Spread the love

उज्जैन/ भैरूगढ़ स्थित श्री राम महल दरबार में नीतू दीदी के सानिध्य में बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव आयोजन समिति एवं भक्त जनों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया।

यह जानकारी आयोजन समिति के प्रमुख पुरुषोत्तम अग्रवाल तथा संदीप बिंदल ने देते हुए बताया कि सुबह वैदिक पद्धति के द्वारा बाबा खाटू श्याम का अभिषेक पूजन संपन्न हुआ तत्पश्चात दोपहर 12:00 बजे बाबा खाटू श्याम को छप्पन भोग लगाया गया और महाप्रसादी का भोग भक्तों को अंजनी हनुमान मंदिर परिसर में आयोजन समिति के द्वारा परोसदारी कर उपलब्ध कराया गया। बाबा खाटू श्याम का भंडारा देर रात 12:00 बजे तक जारी रहा और महाप्रसादी का लाभ यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने उठाया।

बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर अनेक भक्तजन केक भी लेकर आए और मिठाई फल फ्रूट भी बाबा को भोग के रूप में भक्तों के द्वारा लगाई गई। बाबा खाटू श्याम के दरबार में शाम 7:00 बजे भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया जिसका लाभ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उठाया।