उज्जैन / सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार दीपावली महापर्व के बाद आने वाले प्रथम मंगलवार को श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर मंगलनाथ रोड पर अंकूट महोत्सव संपन्न हुआ।
मंदिर के पुजारी मनीष उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के बाद आने वाले प्रथम मंगलवार को सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार कार्तिक मास में भगवान अंगारेश्वर को छप्पन भोग लगाया जाता है और भंडारे का आयोजन का महा प्रसादी वितरित की जाती है। आज के इस महा आयोजन में बड़नगर के प्रकाश बैंड के द्वारा भगवान भोलेनाथ के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। वही 51 ढोल से भगवान ओंकारेश्वर की आरती संपन्न हुई इस दौरान मंदिर परिसर में उपस्थित भक्त जनों के द्वारा आतिशबाजी का प्रदर्शन भी किया गया।












