उज्जैन/ राघवी थाना अंतर्गत ग्राम मेलानिया मैं जातिगत रंजिश के चलते एक परिवार के तीन सदस्यों ने मिलकर खेत पर पानी छोड़ रहे मजदूर पर तलवार और संभल से प्राण घातक हमला कर दिया । घायल को परिजनों ने उज्जैन जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है । पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में घटना में घायल हुए युवक के छोटे भाई गोपाल मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही गोपाल गिरी महेश गिरी नरेंद्र गिरी आदि से जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर पुराना विवाद चल रहा है जिसके चलते कल रात आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरे बड़े भाई पर उसे वक्त हमला कर दिया जब वह खेत पर पानी देने की मजदूरी कर रहा था। आरोपियों ने मेरे भाई की हत्या करने की नीयत से तलवार एवं सबल का उपयोग करते हुए उसके सर एवं पेर पर घातक हमले किए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। जिन्हें मामले में पुलिस तलाश कर रही है। इधर घायल को इलाज हेतु उज्जैन लाया गया है। फरियादी गोपाल मालवीय के अनुसार गोपाल और महेश गिरी उनके परिवार को हमेशा जातिगत आधार पर प्रताड़ित करते रहते हैं जिससे विवाद की स्थिति पहले भी बन चुकी है इसी के चलते यह घटना घटित हुई है।












