इंदौर/ उप निरीक्षक पिटाई कांड में कल शाम को नया मोड़ आया है। उप निरीक्षक के साथ प्रताड़ित हुई महिला ने खजराना थाना पहुंचकर लिखित आवेदन के माध्यम से अपने पति और आसपास के लोगों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर जांच आरंभ की गई है।
विदित रहेगी की इंदौर के खेडी मस्जिद क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला के घर गुरुवार की सुबह 6:30 बजे उपनिरीक्षक सुरेश बुनकर पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए आए थे इसी दौरान पीड़िता का पति सुनील घोसे आसपास के लोगों को लेकर घर में घुस गया और उप निरीक्षक सुरेश बुनकर के साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें सड़क पर खींच कर ले आए। इस मामले में पीड़िता के पति सुनील तथा आसपास के रहवासियों का आरोप था की उप निरीक्षक सुरेश बुनकर और महिला के बीच संबंध है। अक्सर उप निरीक्षक श्री बुनकर यहां आते रहते हैं। यही वजह है कि यह घटनाक्रम हुआ है।
इस घटना में पीड़ित महिला के द्वारा उप निरीक्षक श्री बुनकर को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया तथा उनके परिजन को सूचना दी गई। शाम को पीड़ित महिला खजराना थाने पहुंची और दो पेज के लिखित आवेदन के माध्यम से उसने पुलिस को बताया कि उसका पति सुनील नशे का आदी है तथा आए दिन उसके साथ मारपीट करता रहता है। जिसकी प्रताड़ना से त्रस्त होकर वह अपने बच्चों के साथ अलग रहती है। यही वजह है कि सुनील आसपास के लोगों के साथ मिलकर उसे बदनाम कर रहा है और इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है। महिला का कहना है कि जिस वक्त श्री बुनकर के साथ यह घटना घटी उस वक्त उसका पुत्र भी घर पर मौजूद था। पीड़िता ने इस मामले में जो आवेदन दिया है उसमें अपने पति सहित आसपास के करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध आरोप लगाते हुए बताया कि यह सब लोग उसका मकान बिकवाने का षड्यंत्र रच रहे हैं। पुलिस ने इस प्रकरण में आवेदक को जांच में ले लिया है।