उज्जैन/ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) योजना के अंतर्गत एक माह के भीतर 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने स्वर्गीय कार्यवाहक प्रधान आरक्षक की पत्नी श्रीमती महादेवी को चेक प्रदान किया ।
कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 879 ज्ञान सिंह का 26जून25 को स्वास्थ्य कारणों के चलते निधन हो गया था जो वर्तमान में थाना चिमनगंज मंडी पर पदस्थ थे। वे पुलिस विभाग में 25सितम्बर04 को भर्ती हुए थे उनकी सेवा अवधि 20 वर्ष, 09 माह, 01 दिन रही।
स्वर्गीय प्रधान आरक्षक के निधन के उपरांत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की विशेष योजना “पुलिस सैलरी पैकेज (PSP)” के तहत उनके परिजनों को त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती रचना सिंह (SBI) के सहयोग से मात्र 05 दिनों के भीतर संबंधित प्रक्रिया पूर्ण की गई। 24जुलाई25 को पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वर्गीय आरक्षक ज्ञान सिंह की पत्नी को ₹10,00,000 (दस लाख रुपये) का चेक भेंट कर सहायता प्रदान की गई।
*◼️उद्देश्य:-* इस योजना(पी एस पी) का उद्देश्य ड्यूटी के दौरान या सेवा अवधि में आकस्मिक रूप से दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे वे संकट की घड़ी में सुरक्षित और संरक्षित महसूस कर सकें।
*◼️उल्लेखनीय भूमिका:-* इस कार्य में एसबीआई उज्जैन की टीम विशेषकर क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती रचना सिंह का सराहनीय सहयोग रहा। उज्जैन पुलिस ऐसे कठिन समय में अपने कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों के साथ सदैव खड़ी है।