- देवास, न्यूज़, शहर

देवास में कावड़ यात्री की संदिग्ध मौत, पुलिस लेकर पहुंची थी अस्पताल

Spread the love

देवास/ कावड़ यात्रियों के जत्थे मैं शामिल एक अधेड़ व्यक्ति की मृत्यु की खबर प्रकाश में आई है। पुलिस ने शव को परीक्षण हेतु पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है।
सावन भादो मास में कावड़ यात्रा का धार्मिक महत्व है। खासकर मालवा अंचल में आस्था की यह यात्रा सावन मास के शुरू दिन से ही आरंभ हो जाती है। 21 जुलाई को ग्राम सिरोंज बरोठा जिला देवास निवासी बालू सिंह पिता बहादुर सिंह की जाति का 50 वर्षीय युवक अपने साथियों के साथ कावड़ यात्रा में शामिल हुआ था। यह कावड़ यात्रा धारा जी पहुंची थी वहां से पुंजापुरा में रात्रि विश्राम कावड़ यात्रियों ने किया था। आज सुबह 9:00 बजे के करीब बालू सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उसके साथियों के द्वारा 100 डायल पर पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी संबंधित सीएसपी को पुलिस के द्वारा दी गई और बालू सिंह को उपचार हेतु बागली के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि अभी मृत्यु के कारण का खुलासा स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।