उज्जैन/ लंबे अंतराल के बाद भाजपा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पद पर आज हेमंत विजय खंडेलवाल की ताजपोसी निर्विरोध रूप से हुई। अपने प्रदेश अध्यक्ष बनने पर श्री खंडेलवाल ने कहा कि संगठन में हर कार्यकर्ता के मान सम्मान का ध्यान रखा जाएगा। जन भावनाओं के अनुरूप संगठन का संचालन किया जाएगा।
राजनीतिक घराने से तालुकात रखने वाले हेमंत खंडेलवाल के पिता विजय खंडेलवाल बैतूल से सांसद रह चुके हैं। पिता के बाद हेमंत खंडेलवाल ने भी बैतूल संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और उसके बाद बैतूल से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। भाजपा संगठन में प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद अपनी संगठन की राजनीतिक यात्रा की शुरुआत श्री खंडेलवाल धार्मिक एवं पौराणिक महत्व रखने वाली बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से करेंगे। श्री खंडेलवाल सबसे पहले उज्जैन पहुंचने के बाद बाबा महाकाल की शरण में पहुंचकर पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लेंगे। उसके पश्चात उज्जैन शहर एवं ग्रामीण जिला द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। श्री खंडेलवाल की ताजपोसी होने से प्रदेश के वैश्य समाज में हर्ष का माहौल बना हुआ है वहीं भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं में भी इस बदलाव के बाद उत्साह का वातावरण देखने को मिल रहा है।
यह विदित रहेगी प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान के समक्ष कल एकमात्र प्रदेश संगठन अध्यक्ष पद के रूप में हेमंत खंडेलवाल ने अपना नामांकन दाखिल कराया था। श्री खंडेलवाल को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा संघ के सुरेश सोनी का वरद हस्त प्राप्त है। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आज जैसे ही निर्वाचन अधिकारी श्री प्रधान ने श्री खंडेलवाल को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया वैसे ही प्रदेश संगठन के हीतानंद का इशारा मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उठकर श्री खंडेलवाल को अपने साथ लिया और मंच तक ले गए।