उज्जैन/ ऐसा लगता है कि किसी विशेष संगठन के द्वारा धार्मिक एवं पौराणिक महत्व रखने वाली बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन को लव जिहाद की मंडी बनाने का काम बड़ी तेजी से किया जा रहा है पिछले तीन माह पर पैनी निगाह डाली जाए तो यह स्पष्ट हो जाता है कि वर्ग विशेष के लोग हिंदू नवयुवतियो को अपने प्रेम जाल में फासकर दुराचार कर रहे हैं।
आज भी एक ऐसा ही मामला देवास गेट थाना प्रभारी अनिला कैथवास और उनकी टीम की कड़ी मेहनत से प्रकाश में आया है। बताते हैं कि इस मामले में लव जिहादी युवक फरियादी नवयुवती से उसके कॉलेज में मिला और नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से उसका मोबाइल नंबर ले लिया। धीरे-धीरे युवक ने बातचीत का सिलसिला बढ़ाते हुए युवती को प्रेम जाल में फ़ांस लिया और फिर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। युवती के द्वारा शादी करने से इनकार करने पर माही नाम से अपना परिचय देने वाले लव जिहादी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए अपना असली परिचय दिया। तब युवक ने अपना नाम सिकंदर बताते हुए कहा की शादी नहीं करोगे तो तुम्हें बदनाम कर दूंगा। युवक का असली परिचय जानने के बाद युवती देवास गेट थाने पहुंची और आप बीती पुलिस को सुनाई। इस घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद तथा नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका शिंदे को घटना से अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से मिले मार्गदर्शन के बाद देवास गेट थाने की एक टीम तैयार की गई और आरोपी को शाजापुर से हिरासत में लिया गया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सिकंदर पिता रईस खान निवासी सुमरा खेडा विजयगंज मंडी बताया।
कुल मिलाकर लव जिहाद के मामले धार्मिक शहर उज्जैन मैं लगातार एक के बाद एक सामने आ रहे हैं इससे यह तो स्पष्ट होता है कि कहीं ना कहीं किसी संगठन के द्वारा लव जिहाद को पानी पानी के लिए ऐसे युवकों को आर्थिक मदद दी जा रही है जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को चाहिए कि लव जिहाद के मामले में गिरफ्त में आ रहे आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाए की उन्हें लव जिहाद के लिए कौन संरक्षण दे रहा है और किस संगठन की और किसी व्यक्ति की कितनी भूमिका है तब ही लव जिहाद पर लगाम कसी जा सकती है