- उज्जैन, न्यूज़, शहर

उज्जैन उत्तर में भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान जारी

Spread the love

सिंहस्थ क्षेत्र में बन चुके किसी भी घर को तोड़ा नही जाएगा। हर मकान को मिलेगी वैध मान्यता – श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी

उज्जैन/ उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी का जनसम्पर्क वार्ड क्रमांक 2 में सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी संचित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम श्री नीलकंठेश्वर महादेव मन्दिर पर पूजन अर्चन कर जनसम्पर्क प्रारम्भ हुआ। जनसम्पर्क के दौरान श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी ने वार्ड क्रमांक 2 के सभी रहवासियों को आश्वस्त किया कि कमलनाथ जी की सरकार बनने पर सिंहस्थ भूमि पर जो मकान बन चुके हैं ऐसे किसी भी रहवासी के घर को तोड़ा नही जायगा। बल्कि प्रत्येक मकान को पूरी कानूनी मान्यता सरकार से दिलवाई जायगी। तथा ज्ञान टेकरी के सभी रहवासियों की ऊंचाई पर पानी न आने की समस्या को बूस्टर के माध्यम से हल किया जायेगा।


जनसम्पर्क प्रमुख रूप से पीपलीनाका, ज्ञान टेकरी,ग्यारसी नगर,महावीर नगर क्षेत्र में सम्पन्न किया हुआ। जनसम्पर्क में प्रमुख रूप से योगेश शर्मा,आजाद यादव,अशोक भाटी , अशोक सरवन,भरत सांखला,पिंकेश देवड़ा,अभिषेक देवड़ा,राहुल गेहलोत पटेल,पंकज यादव,आयुष भाटी, आदित्य नामदेव,सुधीर सांखला,राजेन्द्र राठौड़,राधेश्याम राठौड़,मनोज देवड़ा,यशवंत व्यास, विजय व्यास, अर्पित दुबे,छोटेलाल मंडलोई,शैलेन्द्र व्यास, धर्मेश हाड़ा,उमेश भट्ट,,कमल कौशल,नीलेश खुले, सलीम भाई,हर्ष पुरोहित, राहुल भाटी, सुभाष गौंड,पन्ना परमार, रोहित भट्ट, सपना जितेंद्र सांखला,ललित मीणा,सोनू चौधरी,वरुण शर्मा,गजेंद्र मारोठिया,सुमित्रा दुबे,पुष्पा शर्मा, सोनिया ठाकुर, मोहित जायसवाल , पंकज सोलंकी,हिमांशु शुक्ल,सतीश शुक्ला, विनोद सिंह राठौड़,राजा ठाकुर, वसीम मोहम्मद,शकुंतला रामी,रचित व्यास, प्रयाग त्रिवेदी आदि कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

चुनाव में हमारा मुकाबला किसी व्यक्ति से नहीं विकास विरोधी कांग्रेस से है .- अनिल जैन कालूहेड़ा

*भाजपा लड़वाने में नहीं जोड़ने में विश्वास रखती है*

*भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा का जनसंपर्क वार्ड 8 व 15 में सम्पन्न*

उज्जैन । उत्तर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने वार्ड क्रमांक 8 व 15 में बुधवार को सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क किया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं सहित आमजन उपस्थित रहे। जहां जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों ने गर्मजोशी के साथ पुष्पवर्षा और आतिशबाजी कर भाजपा प्रत्याशी श्री जैन का स्वागत किया।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार जनसंपर्क के दौरान अनिल जैन कालूहेड़ा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि यह विधानसभा चुनाव एक अलग प्रकार का चुनाव है यहां हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं है हमारी लड़ाई सीधे कांग्रेस दल की विकास विरोधी नीति से है जिन्होंने हमेशा शहर के विकास को अवरुद्ध किया है कपड़ा मिल सहित सभी उद्योग इन्हीं के कार्यकाल में बंद हुए हैं और उज्जैन पिछड़ा शहर बन गया था लेकिन भाजपा की प्रदेश सरकार ने यहां लगातार विकास किया और आज उज्जैन विकसित शहरों की श्रेणी में खड़ा हुआ है ।

श्री कालूहेड़ा का जनसंपर्क वार्ड 8 में प्रातः 9 बजे लालबाई फूलबाई मार्ग से प्रारंभ होकर काजीपुरा, ग्यास का बाग, कृष्णा कॉलोनी , जीवाजीगंज थाना होते हुए वार्ड 15 में मालवी मोहल्ला से प्रारंभ होकर ब्राम्हण गली, अब्दालपुरा, कुमार धर्मशाला, निकास चौराहा, गीता कॉलोनी गुरुद्वारे पर सम्पन्न हुआ । जनसंपर्क के दौरान विधायक पारस जैन, कलावती यादव, गजेंद्र हिरवे, घनश्याम शर्मा, जगदीश पांचाल, शानू मेहता, गब्बर भाटी, जितेंद्र कुमावत, जितेंद भाटी , निर्मला डिसावल, प्रमिला यादव, प्रियंका सेंगर, मधु सोनी, बालमुकुंद मीणा, रमेश शर्मा सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे !