- ज्योतिष, धार्मिक

क्या आपकी जमा पूंजी बीमारी में खर्च हो रही है?

Spread the love

????????????????????????
*????यन्त्र मन्त्र तन्त्र की सादर सप्रेम प्रस्तुति????*

*????क्या आपकी जमा पूंजी बीमारी में खर्च*
*हो रही है?????*
????????????????????????

दोस्तों,

????बीमार होना मतलब शारीरिक प्रक्रिया का संतुलन बिगड़ने का सूचक होता है। शायद ही कोई ऐसा हुआ होगा जो कभी जिंदगी में बीमार नही पढा होगा।

????कुछ बीमारियॉं परिवार के एक से अधिक सदस्य को होती हैं। ऐसा या तो नजदीकी सम्पर्क के कारण होता है, या फिर एक जैसी परिस्थिति में रहने के कारण (जैसे कुपोषण), या फिर आनुवंशिक कारणों से होता है। इस तरह बीमारी या तो प्राप्त की हुई हो सकती है या फिर आनुवंशिक। उच्च रक्तचाप या मधुमेह (डायबटीज) कुछ हद तक आनुवंशिक होती है।

????आज हम कुछ अलग बात करते हैं, बीमारी के दो रूप होते है एक शारीरिक बीमारी दूसरी बाहरी बीमारी। अब ये आप जरूर सोच रहे होंगे कि इस विज्ञान युग मे फालतू बाते याने बाहरी और शारीरिक बीमारी क्या है? प्रश्न सोचनीय है।

???? आइये समझते हैं। समझिये आपका पेट दर्द कर रहा, आप डाक्टर के पास गए उसने दवाई लिखी 1 या दो दिन में आप ठीक हो गए। ये तो थी शारीरिक बीमारी। अब बाहरी बीमारी आपका पेट दर्द हुआ डाक्टर ने दवा लिखी 1 दिन से 1 सप्ताह हो गया लेकिन दर्द खत्म नही हुआ। आपने सब रिपोर्ट करवाई, पेट की जांच, MD से सम्बन्ध किया, बड़े शहर में दिखाया लेकिन नतीजा शून्य। ये होती बाहरी समस्या।

???? क्या आप जानते हो कि नजर लगना से लेकर टोना टोटका तक आपके अपने या आपके दुश्मन आप पर कब करवा दे ये पता नही चल पाता।

???? कभी ध्यान दिया कि आपकी पहनी हुई बनियान या अंडर गारमेंट्स कोई चुरा ले गया। या कोई शर्ट, साड़ी फ़टी हुई मिली । या घर मे कोई नीम्बू ,राई, हड्डी का टुकड़ा आदि मिला।

मे नवीन सांखला बताते हैं कि दरअसल हम इन बातों में नही पड़ते तो कभी सोचते भी नही की ऐसा भी होता, पर ये मैं नही कहता हमारे पुरातन काल से चला आ रहा। लेकिन तब और अब में मतलब बदल गया।

????कभी कभी ये समस्याएं हम खुद बेवकूफी करके बुला लेते हैं। जैसे जब कोई मनुष्य दूध पीकर या फिर कोई सफेद चीज खाकर चौराहे पर पहुंचता है तो ऊपरी हवाएं उसपर अपना प्रभाव डाल सकती हैं। इसके अलावा गंदे स्थानों पर भी ऐसी ताकतें सक्रिय रहती हैं, कुएं, बावड़ी पर भी इन हवाओं को महसूस किया जा सकता है। इसके अलावा वि विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर भी ये ताकतें सक्रिय रहती हैं। दिन के 12 बजे या रात के 12 बजे ये बुरी शक्तियां सबसे ज्यादा ताकतवर होती हैं।

????लेकिन आप घबराये नही ये हर किसी को अटैक नही करती, हाँ लेकिन जन्म कुंडली के विश्लेषण से हम ये जान सकते कि समस्या क्या और कितनी गम्भीर हो सकती हैं।

????चलिये इस विषय पर कभी और चर्चा करेंगे। बस एक सलाह की यदि कोई समस्या है तो निदान भी हैं, लेकिन घबराये नही औऱ जल्दी में किसी लालची इंसान और हवसी इंसान के चक्कर मे न पड़ जाए। क्योकि आजकल दो कौड़ी के तांत्रिक बहुत बाजार में आ गए हैं।

कल मिलते हैं।

*????नवीन सांखला ????????*

*????9827254555 ????*

????????????????????????????????

????????????????????????