- ज्योतिष, धार्मिक

वार के हिसाब से खानपान की सामग्री का उपयोग करें

Spread the love

????????????????????????

*????ज्योतिष वास्तु संस्कार की सादर प्रस्तुति????*

*????इन वस्तुओं को इस दिन खाएं,इस दिन न खाएं*
????????????????????????

???? आप सभी सोच रहे होंगे कि खाने पीने में भी कंही ज्योतिष सम्बन्ध होता है, खाना तो खाना ही होता हैं, लेकिन आज नही पुरातन काल से पुराणों में भी लिखा गया हैं कि कब किस दिन, किस माह क्या खाएं क्या परहेज रखें। आइये आज आपको आज आपके अपने ज्योतिष वास्तु संस्कार में मैं नवीन सांखला बताते हैं कुछ उपयोगी जानकारी दे रहा हूं।

*????किस दिन हम क्या न*
*खावें*
????????????????????????

*????सोमवार* इस दिन चीनी खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इसे चंद्र देव का आहार माना गया है।

*????मंगलवार* मंगलदेव को इस दिन का अधिपति माना जाता है। इस दिन घी को खाना सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है।

*????बुधवार* यह दिन बुधदेव को समर्पित है। इस दिन हमें हरी साग-सब्जी के सेवन से बचना चाहिए, बल्कि इसके स्थान पर इन चीजों का दान करना चाहिए।

*????गुरूवार* बृहस्पति देव जो कि सभी देवों के गुरू है उन्हें यह दिन समर्पित है। इस दिन केले और दुध का सेवन नहीं करना चाहिए। वहीं इस दिन अगर आप केले को गरीबों को दान करते है तो आपको इसका शुभ फल मिलता है।

*????शुक्रवार* शुक्र देव जो कि राक्षसों के गुरू है उन्हें इस दिन का देव माना जाता हैै। इस दिन हमें खट्टी चीजों के सेवन से दूर रहना चाहिए। क्योंकि अगर हम इन चीजों का सेवन करते है तो हमारे सेहत को यह नूकसान पहुंचा सकते है।

*????शनिवार* यह दिन सूर्य पूत्र शनि देव को समर्पित है। इस दिन हमें तेल से बनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके स्थान पर अगर हम तेल दान करे तो इसका शुभ फल मिलता हैं।

*????रविवार* यह दिन सूर्य देव को समर्पित है। इस दिन नमक के सेवन से दूर रहना चाहिए। ऐसा करने से कई गंभीर रोगों से बचाव होता हैं।

????????????????????????

*????इस दिन ये दाल का प्रयोग कर सेहत बनाएं*
????????????????????????

???? अब दाल तो दाल ही होती हैं, लेकिन इस दिन इस दाल को बनाकर सेहत भी बना सकते हो, आजमा कर देखिये तो।

ब्रह्मवैवर्त पुराण में कहा गया है *????रव‌िवार* को भोजन में मसूर की दाल, अदरक और लाल साग का त्याग करना चाह‌िए। इस द‌िन चने की दाल और मूंग की दाल खाने से हैल्दी-वैल्दी बना जा सकता है।

*????सोमवार* को छ‌िलके वाली उड़द की दाल अथवा अरहर की दाल खाने से व्यक्ति सेहतमंद रहता है। स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी हो तो ये दाल खाने से रामबाण सा प्रभाव देखेंगे।

*????मंगलवार* को मसूर की दाल खाना मंगल ग्रह को सकारात्मकता प्रदान करता है।

*????बुधवार* का दिन ग्रहों के राजकुमार बुध देव से संबंध‌ित होने के कारण उनकी प्रिय मूंग की दाल, विशेष रूप से छ‌िलके वाली मूंग की दाल खाने से अच्छी सेहत, कुशाग्र बुद्ध‌ि मिलती है। आर्थिक पक्ष मजबूत होता है।

*????बृहस्पतिवार* को चने की दाल खाने से देवगुरु बृहस्पति की कृपा से धन, पुत्र और विद्या का शुभ प्रभाव प्राप्त होता है।

*????शुक्रवार* के रोज मूंग और कुल्‍थी की दाल खाना फायदेमंद रहता है लेकिन चने की दाल नहीं खानी चाहिए। इससे गुरु का अशुभ प्रभाव पड़ता है।

*????शन‌िवार* को काली उड़द, मटर और मसूर दाल खाना लाभकारी रहता है।

*????किस माह क्या खाना शास्त्र और आयुर्वेद अनुसार मना किया है*
????????????????????????

????हिंदी माह अनुसार किस माह में क्या भोजन करें
????????????

????चैत्र माह में गुड़ खाना मना है।

???? बैखाख माह में नया तेल लगा मना है।

????जेठ माह में दोपहर में चलना मना है।

????आषाढ़ माह में पका बेल न खाना मना है।

???? सावन माह में साग खाना मना है।

????भादौ माह में दही खाना मना है।

क्वार माह में करेला खाना मना है।

कार्तिक माह में बैंगन खाना मना है।

माघ माह में मूली और धनिया खाना मना है।

????फागुन माह में चना खाना मना है।

*????नवीन सांखला ????*

*????9827254555 ????*

????????????????????????????