- इंदौर, न्यूज़, शहर

श्रीमती शिरोमणि मणिलाल खजांची के अंगदान सम्पन्न हुए

Spread the love

प्रथम ग्रीन कारिडोर सुबह 11:58 बजे से 12:03 बजे(5 मिनट )बाम्बे हास्पीटल से CHL हास्पीटल के लिए बना !
दुसरा ग्रीन कारिडोर बाम्बे हॉस्पिटल से चोइथराम हॉस्पिटल के लिए 12:10 बजे से 12:23 बजे (13 मिनट) मे बना !

इंदौर-राजगढ़/ (जिला धार) निवासी 65 वर्षीय श्रीमती शिरोमणि मणिलाल खजांची को बाम्बे हास्पीटल मे दिनांक 21अक्टोबर को ब्रेन हेमरेज के उपरान्त उपचार हेतु भर्ती किया गया था, दौरान उपचार के चलते ब्रेन स्टेम डेथ के लक्षण दिखे,जिसका विधान अनुसार प्रथम परीक्षण आज सुबह 11:20 तथा द्वितीय परीक्षण शाम 6:50 पर हुआ।
मुस्कान सेवादारो द्वारा काउंसलिंग के दोरान अंगदान का महत्व बताने के बाद अपनी पत्नी के अंगदान की सहमति मणिलाल खजांची द्वारा दी गई।
अंगदान के इस परोपकारी कार्य में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी उपस्थित थे उन्होंने परिवार के दुख में शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी तथा उनके इस उत्तम कार्य की अनुमोदना कर परिवार को प्रशस्ति पत्र दिया।

प्रतीक्षा सूची के अनुसार
लीवर बाम्बे हास्पीटल,एक किडनी चोइथराम हास्पीटल एव एक किडनी CHL हास्पीटल के रोगियों को वरीयता क्रम अनुसार अंग प्रत्यारोपित किये गये।

नेत्रदान एम के आई बैंक एवं त्वचा दान चोइथराम हास्पीटल की तकनीकी टीमों द्वारा किया गया !
ग्रीन कारिडोर की कमान यातायात एडिशनल एसपी महेंद्र सिंह जैन, डीएसपी संतोष उपाध्याय व डीएसपी एच के कन्हुआ , थाना प्रभारी अर्जुन सिंह एवं थाना प्रभारी श्री परिहार
विषेश सहयोग~ बाम्बे हास्पीटल के मेडिकल सुपरिडेंटेंड डाँ दिलिप सिंह चौहान, डाँ अमित जोशी, महात्मा गांघी मेडिकल कालेज के डाँ ए डी भटनागर ,डाँ मनीष पुरोहीत, डाँ अशोक ठाकुर , सुभाष दांगी परिवार के ही सुनील खजांची,सुमित जैन का रहा।
इन्दौर सोसायटी फॉर आँगन डोनेशन के अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी एवं इन्दौर सोसायटी फॉर आँगन डोनेशन की सचिव श्रीमति डाँक्टर ज्योति बिंदल के
अगुवाई में इन्दौर का नाम एक बार फिर अंगदान का साक्षी बनना !

लगातार दो दिन मुस्कान सेवादार समन्वय कार्य मे जीतू बगानी, राजेंद्र माखीजा, संदीपन आर्य, डाँ रेणु जयसिघानी, हरपाल सितलानी, प्रकाश रोचलानी, जुगल नागपाल एवं लक्की खत्री लगे रहे।
टीम बाम्बे हास्पीटल का भरपूर समर्थन एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है।भगवान की कृपा से अंगदान का पुनीत सेवा कार्य समय से संपन्न हो सका।