- ज्योतिष, धार्मिक

जीवन के महत्वपूर्ण निर्णयों की पुष्टि जन्मकुंडली के आधार पर करना अति उपयोगी

Spread the love

????ज्योतिष संस्कार की भेट????
????????????????????????????????

????जीवन में लिए गए निर्णय ही आपके भविष्य का निर्धारण करते हैं
????जीवन के किसी भी क्षेत्र में निर्णय की सफलता के लिए ज्ञान, कर्म और भाग्य की संयुक्त रुप से आवश्यकता होती है।

????मनुष्य का जीवन उसके निर्णयों पर आधारित है जो कि आगे के जीवन की दिशा और दशा को निर्धारित करता है।
सही समय पर सही निर्णय लेना और सही दिशा का प्रयास हमारी योग्यता के माप दंड को दर्शाता है | किंतु कई बार ऐसे विपरीत ग्रहो की दशा ,महादशा में लिए गए निर्णय के कारण कई सफलता के अवसर हाथ से निकल सकते है और एक सही निर्णय जीवन को खुशीयों से भरता है |
????एक ज्योतिषी जन्मपत्रिका में चल रही दशा के आधार पर आपको जो सलाह देता है उसे आप अपनी व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक गतिविधियों का आधार बना सकते हैं।मे नवीन सांखला आप को बताये हैं कि जीवन के कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय ज्योतिषीय सलाह काफी महत्वपूर्ण हो सकती है।
वास्तव मे ज्योतिष शास्त्र एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जो ईश्वरीय एवं शुद्ध प्राकृतिक नियमों पर आधारित है।

????ज्योतिष भविष में देखने की प्रक्रिया है। ज्योतिष सूचना व संभावनाओं का शास्त्र है , यह एक प्रयोगात्मक विज्ञान है और वह कुछ निश्चित नियमों और सिद्धांतों पर आधारित है। ज्योतिष शास्त्र भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं व कठिनाइयों के प्रति मनुष्य को सावधान कर देता है।

????मे नवीन सांखला आपको बताते हैं कि व्यक्ति की तार्किक क्षमता एवं बौद्धिक क्षमता प्रबल होने पर भी अगर बार बार गलत निर्णय होते रहते हो ,तब समझिये कि कही न कही आपकी कुंडली के ग्रह आपको प्रभावित कर रहे है|
किसी व्यक्ति की निर्णय लेने की क्षमता अपने जन्म कुंडली के ग्रहो से अत्यधिक प्रभावित होती है, और जन्मकुंडली में अच्छे ग्रहों के प्रभाव से व्यक्ति अधिकतर सही निर्णय लेने में सफल होते हैं |
ज्योतिष के अनुसार ग्रहों का प्रभाव भिन्न है जो इन्सान के शरीर व मस्तिक को प्रभावित करती हैं विभिन्न प्रभाव से इंसानी सोच व कार्य क्षमता भी विभिन्न प्रकार की होती है ।
कुंडली के माध्यम से एक ज्योतिषी जीवन के उतार-चढ़ाव ,मनुष्य का व्यवसाय, समस्याएँ , हताशा और निराशा , उसका स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन और उसका व्यक्तिगत विकास इन सभी पहलुओं पर अपने निष्कर्ष लोगों के सामने रखता है। ज्योतिष शास्त्र भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं व कठिनाइयों के प्रति मनुष्य को सावधान कर देता है।
ज्योतिष शास्त्र व्यक्ति की कुंडली के ग्रहो की स्थिति के माध्यम से कमियों और खूबियों को परखते हुए तदनुसार निर्णय लेने के लिए प्रेरित करता है।
????ज्योतिशास्त्र अपने व्यक्तित्व को बेहतर समझने में मदद करता है तथा एक बेहतर कैरियर विकल्प चुनने में अपनी शक्तियों और कमजोरियों को समझने मे पथ प्रदर्शन करता है। यह सही समय पर सही गतिविधियों का संचालन , फैसला करने के लिए गाइड करता है।
????एक अच्छे ज्योतिष के माध्यम से दैनिक जीवन में विभिन्न प्रकार की आने वाली अजीब उलजन, भ्रम और समस्याएँ जो जीवन के किसी महत्वपूर्ण क्षेत्र को रोक कर खड़ी हो जाती हैं ! जिसके सही मार्गदर्शन प्राप्त होने से अपनी कैरियर, व्यवसाय, वैवाहिक जीवन आदि समस्याओं का हल पाया जा सकता है |
????अपनी कुंडली का किसी विद्वान ज्योतिष की सहायता से आपके द्वारा जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय करते समय आप की ग्रह दशा इन सब निर्णयों के लिए अनुकूल है नहीं का विश्लेषण काफी उपयोगी साबित होता है |
कुंडली के ग्रहो का अवलोकन करके अगर ज्योतिषीय उपाय किये जाये तो विजन पॉवर तथा निर्णय लेने की क्षमता (decision making skills) को निखारा जा सकता है ,तथा सही समय पर सही निर्णय द्वारा असफलता को सफलता में बदला जा सकता है।

????????नवीन सांखला ????????

????????9827254555 ????????
????????????????????????????????