- न्यूज़

बदमाशों से देसी कट्टा और कारतूस बरामद

Spread the love

राजगढ़/(देवेन्द्र सेन द्वारा) पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आग्नेय शस्त्रो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला राजगढ पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिला राजगढ के सभी थाना प्रभारियो को अवैध हथियार रखने वाले अपराधियो की धर पकड कर कार्यवाही करने हेतू निदेर्शित किया गया है।
निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी ब्यावरा एन के नाहर के निर्देशन में थाना प्रभारी सुठालिया द्वारा एक टीम बनाकर दो आरोपियों को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी सुठालिया निरीक्षक प्रकाश पटेल को सुठालिया क्षेत्र में डाक्टर लाखन लोधी के क्लीनिक के सामने एक संदिग्ध व्यक्ति के खडा होने की सूचना मिली, सूचना की तस्दीक हेतु टीम को रवाना किया गया परंतु उक्त व्यक्ति के पास हथियार भी है और कस्वेे में किसी प्रकार की कोई घटना वारदात को अंजाम देने की संभावना होने से टीम तुरंत एक्टिव हो गई, मुखबिर के बताए स्थान लोधी मोहल्ला लाखन डाक्टर के क्लीनिक के पास पहुंचे तभी एक व्यक्ति पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेंराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो कभी कुछ कभी कुछ नाम बताने का प्रयास करने लगा जिससे सख्ती से पूछताछ की तो अपना नाम संतोष पिता मथुरालाल लोधी उम्र 34 साल निवासी लोधी मोहल्ला सुठालिया का होना बताया तलाशी पर एक देशी कट्टा 315 बोर का व एक जिन्दा करतूस मिला जिसे रखने का लाईसेंस चाहा गया तो नही होना पाया आरोपी का यह कृत्य धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से एक देशी कट्टा 315 बोर का व एक जिन्दा कारतूस जप्त किया गया, आरोपी के विरूद्ध थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 265/19 धारा 25, 27 आमर्स एक्ट3 का कायम कर विवेचना में लिया गया, दौराने विवेचना आरोपी संतोश लोधी से पूछताछ करने पर आरोपी ने करीब 01 माह पहले लेखराज लोधी निवासी बिक्रम वापचा थाना चाचौडा जिला गुना से उक्त कट्टा खरीदना बताया खरीदना बताया था वहीं दिनांक 14/10/2019 को ही पुनः मधुसूदनगढ तरफ से सुठालिया तरफ एक व्यक्ति के मोटर सायकल से हथियार लेकर आने की मुखबिर सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना प्रभारी सुठालिया द्वारा तत्काल थाने पर एक अन्य टीम का गठन किया मुखबिर द्वारा बताये स्थान मकसूदनगढ रोड पारसाना जोड चौराहा पर पहुचकर वाहन चैकिंग शुरू की गई थोडी ही देर में मुखविर के बताये अनुसार एक व्यक्ति मोटर सायकल से आते दिखा जिसे पास आने पर हमराह फोर्स की मदद से रोका, लेखराज पिता मिठ्ठूलाल लोधी उम्र 25 साल निवासी बिक्रम वापचा थाना चाचौडा जिला गुना के रूप में पहचान होने पर व्यक्ति की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके पास बांये तरफ कमर में एक देशी कटटा पिस्टलनुमा मैग्जीन वाला व 02 जिन्दा कारतूस मिले कटटा व राउंड रखने के संबंध में वैध कागजात लायसेंस की मांग की जो कोई वैध कागजात लायसेंस अपने पास नही होना बताया, आरोपी का कृत्य धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दंडनीय होना पाया जाने से मौके पर आरोपी लेखराज लोधी के कब्जे से एक देशी कटटा व 02 राउड मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरप्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 266/19 धारा 25 , 27 एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना आरोपी लेखराज लोधी से पूछताछ करने पर एक कट्टा उसने संतोष लोधी निवासी सुठालिया को बेचना बताया है । अभी तक आरोपी लेखराज से एक पिस्टलनुमा कट्ट मैग्जीन वाला व दो जिन्दा कारतूस एवं आरोपी संतोष लोधी से एक देशी कट्टा 315 बोर का व एक जिन्दा् कारतूस बरामद किये जा चुके है, आरोपीगणों से पूछताछ जारी है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना सुठालिया के निरीक्षक प्रकाश पटेल, उनि सुनील रंदे, सउनि आर एस भिलाला, प्रआर0 426 सुरेश मेवाडे , 59 हरिपुरी , 452 कृष्ण गोपाल पिपलोटिया , 463 नन्द किशोर दांगी, आरक्षक 529 प्रदीप राजपूत, 687 सूरज चावरिया, 704 रमेश कर्मा,586 सुरेश कुमार, 960 शुभम मीना व चालक 162 विनोद चौधरी का योगदान रहा।