- उज्जैन, न्यूज़, शहर

ज्ञान और कौशल उन्नत करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम पर कार्यशाला आयोजित हुई

Spread the love

उज्जैन/ पुलिस मुख्या‍लय के निर्देशानुसार ”पुलिस कर्मियों की दक्षता बढ़ाने एवं समाज में हो रहे बदलाव के परिप्रेक्ष्य में उनके कार्य से संबं‍धित नवीनतम ज्ञान तथा कौशल उन्नरत करने हेतु” जिला उज्जैन में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अति.पुलिस अधीक्षक (क्राईम) प्रमोद सोनकर एवं उपुअ (लाईन) आनन्द सोनी, रक्षित निरीक्षक जे.पी.आर्य के अतिरिक्त जिला उज्जैन के समस्त थानों के उनि. से निरीक्षक स्तर के 24 अधिकारियों ने भाग लिया । इस कार्यशाला मैं फॉरेसिंक सांईस पर अरविन्द नायक, ज्येाष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी जिला उज्जैन,सायबर पर उनि. राजाराम वास्कले, प्रभारी सायबर सेल उज्जैैन,अपराध अनुसंधान पर सांकेत व्यास, जिला अभियोजन अधिकारी, उज्जैन,पुलिस सुरक्षा एवं स्वारस्य्त योजना उनि (अ) अशोक चौधरी एवं सउनि (अ) राजकिरण आदि ने विषय अंतर्गत व्याख्यान दिए।