- धार, न्यूज़, शहर

हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर श्री बजरंग सेना ने सौंपा ज्ञापन

Spread the love

धार/ पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में संघ कार्यकर्ता बंधु प्रकाश पाल उसके परिवार की हत्या करने वाले हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर श्री बजरंग सेना संगठन द्वारा श्रीमान राज्यपाल के नाम धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में संघ कार्यकर्ता बंधु प्रकाश पाल व उनके परिवार जिसमें उनका 8 वर्ष का पुत्र एवं गर्भवती पत्नी की रोहिंग्या मुसलमानों ने घर में घुसकर जघन्य हत्या कर दी थी जिसमें समस्त हिंदू समाज में बेहद गुस्सा है । पश्चिम बंगाल की ममता सरकार द्वारा रोहिंग्या मुसलमानों को जरूरत से ज्यादा खुली छूट दी जा रही है एवं राजनीतिक संरक्षण देकर उन्हें वहां बसाने का षड्यंत्र किया जा रहा जिसके कारण मुसलमानों द्वारा खुलेआम हिंदू समाज पर हमला करके लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है जिसमें समस्त राष्ट्र के वासियों द्वारा हत्याकांड की घोर निंदा की जाती है एवं उस हत्याकांड के आरोपी व साजिशकर्ता को खुलेआम फांसी की मांग हिंदू समाज करता है पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा तुष्टिकरण की नीति को अपना कर राष्ट्र दोही रोहिंग्या मुसलमानों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है जिसके कारण देश में गृह युद्ध का वातावरण निर्मित होता है। निवेदन है कि पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए एवं नरभक्षी रोहिंग्या घुसपैठियों को भारत देश से बाहर निकाला जावे वहां उनका जो लोग समर्थन करते हैं उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए ज्ञापन का वाचन अनिल मालविय ढौलाना खुर्द श्री बजरंग सेना जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य प्रभारी अशोक राठौड़ धामनोद राकेश आदि पदाधिकारी मौजूद थे।