- उज्जैन, न्यूज़, शहर

महाकाल मंदिर को प्रयोगशाला बनाने, प्रशासक श्री रावत कांग्रेस कार्यालय में मौजूद रहने पर भाजपा ने ज्ञापन दिया

Spread the love

उज्जैन /विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर करोड़ों करोड़ लोगों की आस्था का केंद्र है परंतु जिस प्रकार विगत 9 माह से इसका राजनेतीकरण किया जा रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है।अपने हितों को साधने के लिए कॉंग्रेस के नेता एवं प्रदेश सरकार प्रशासन के ऊपर लगातार दबाव बना रहे हैं नतीजतन महाकाल मंदिर वर्तमान मे एक प्रयोगशाला मात्र बनकर रह गया है। भाजपा शासनकाल मे विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन बिना किसी बाधा के सम्पन्न हुआ और उस वक्त भी करोड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के सहज दर्शनलाभ प्राप्त किए थे,परंतु हमने कभी मंदिर को प्रयोगशाला नहीं बनने दिया।ये बात उज्जैन सांसद अनिल फिरोजीया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार जिस प्रकार महाकाल मंदिर से लेकर समूचे शासकीय तंत्र का कोंग्रेसीकरण किया जा रहा है उसके विरोध स्वरूप शुक्रवार को नगराध्यक्ष विवेक जोशी की अगुवाई मे भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने संभागयुक्त अजित कुमार से मिलकर ज्ञापन सोंपा जिसमे शासकीय तंत्र को कोंग्रेसीकरण से बचाने की मांग की गई।
श्री फिरोजीया ने कहा की प्रदेश सरकार के दबाव मे प्रशासन के आला अधकारी कोंगेस पार्टी के अघोषित कार्यकर्ता के रूप मे कार्य कर रहे है जो की अधिकारियों के निष्पक्षता पर सवालिया निशान
खड़ा करता है,ऐसे मे संभागायुक्त को संज्ञान लेते हुए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करना चाहिए जिससे की प्रशासन की विश्वसनीयता आमजन मे स्थापित रहे।
इस दौरान मीडिया से चर्चा मे विधायक पारस जैन ने कहा की बाबा महाकाल के नाम पर सरकार के दबाव मे जिस प्रकार प्रशासन के आला अधिकारी कार्य कर रहे है वो एक शासकीय कर्मचारी के पद एवं कर्तव्य के प्रति उनकी असंवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है, जिसका ताज़ा उदाहरण हाल ही मे कॉंग्रेस कार्यालय मे आयोजित बैठक के दौरान देखने को मिला जिसमे उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं महाकाल मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत भी शामिल हुए।एक प्रशासनिक अधिकारी की ये कार्यशैली स्वयं की कार्यनिष्ठा के प्रति भी अमान्य है। श्री जैन ने कहा की हम किसी भी सूरत मे महाकाल मंदिर को राजनैतिक आखाडा नहीं बनने देंगे।आवश्यकता पड़ी तो उज्जैन की धर्मपरायण जनता को साथ लेकर प्रदेश सरकार की मंदिर के प्रति अव्यवहारिक नीतियों का विरोध सड़कों पर भी किया जाएगा।
उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ मोहन यादव ने कहा की सत्ता प्राप्ति के पश्चात ताकत का गलत प्रयोग करते हुए सरकारी साधन संसाधन का दुरुपयोग करना कॉंग्रेस सरकार की नीतिगत व्यवस्था का हिस्सा है, परंतु अब जिस प्रकार काँग्रेस शासकीय कर्मचारियों का भी कोंग्रेसीकरण करने पर आमादा है, ये असंवैधानिक होने के साथ सर्वथा निंदनीय भी है। डॉ यादव ने कहा की मंदिर विस्तारिकरण योजना की कार्यशैली को देखते हुए ये स्पष्ट है की प्रदेश सरकार मंदिर के प्रति बिलकुल भी गंभीर नहीं है एवं सिर्फ और सिर्फ बाबा महाकाल के भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है।
उज्जैन नगर भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी ने संभागयुक्त को हाल ही मे हुए पूरे प्रकरण से अवगत करवाते हुए ऐसे अधिकारी जो अघोषित रूप से कॉंग्रेस कार्यकर्ता के रूप मे कार्य कर रहे हैं उन पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की।इस अवसर पर महापोर श्रीमती मीना जोनवाल, महामंत्री सुरेश गिरि, संभागीय मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, संभागीय सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा उपस्थित रहे।