- खुजनेर, न्यूज़

खुजनेर में पांच दिवसीय योग शिविर 18 से

Spread the love

खुजनेर (देवेन्द्र सेन द्वारा)नगर में योग साधना से मानव बनने की प्रक्रिया के 10 गुण से युक्त होंगे नगर वासी खुजनेर नगर में पतंजलि योगपीठ की ओर से पहली बार पांच दिवसीय योग चिकित्सा शिविर 18 सितंबर प्रातः 5:30 से 7:30 तक संस्कार एजुकेशन एकेडमी संस्था में शुरू होगा | भारतवासियो के पुर्वजो ने अच्छे मनुष्य बनने के 10 लक्षण बताएं – धृति (धैर्य ), क्षमा (अपना अपकार करने वाले का भी उपकार करना ), दम (हमेशा संयम से धर्म में साहस से लगे रहना ), अस्तेय (चोरी न करना ), शौच ( भीतर और बाहर की पवित्रता,शरिर,घर,नगर,देश की शुद्घता ), इन्द्रिय निग्रह (इन्द्रियों को हमेशा नियंत्रण,धर्माचरण में लगाना ), धी ( सत्कर्मों से बुद्धि को बढ़ाना ), विद्या (यथार्थ ज्ञान लेना ). सत्यम और अक्रोध है| वेद कहते है मनुर्भव: यह मानव बनने का जो गुण है यह मात्र योग से मिलेंगे | जिस योग को सिखाने आर्य समाज के प्रांत अधिष्ठाता श्री काशीराम जी अनल कानड़ से तथा शिरशासन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले संत शंकर आनंद जी महाराज व राजगढ़ जिला के योग प्रचारक संतराम आर्य के द्वारा नगर वासीयो को देव,ऋषि विद्या से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा। स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम के सहयोगी है संस्कार एकेडमी विद्यालय खुजनेर|