- उज्जैन, न्यूज़, शहर

नेशनल लोक अदालत का हुआ शुभारंभ

Spread the love

उज्जैन/नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ न्यायालय सभागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस के पी कुलकर्णी, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री रघुवंशी, जिला न्यायालय के सभी न्यायाधीशों, मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक यादव एवं अन्य पदाधिकारीयों की उपस्थिती में मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष पं. राजेश जोशी द्वारा विधिवत पूजन करवाई गई । इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री कुलकर्णी ने नेशनल लोक अदालतों को देश की प्रगति में सहायक बताते हुए अवगत कराया कि न्यायालयों में उपलब्ध जनशक्ति की तुलना में न्यायाधीशों और अधिकारियों की संख्या अत्यंत कम है। उन्होंने कहा कि नेशनल लोक अदालत में निस्तारण होने योग्य वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित करके हम न सिर्फ न्यायालयों में लम्बित मुकदमों की संख्या कम कर पाएंगे, बल्कि वादकारियों को भी लम्बी न्यायिक प्रक्रिया से राहत मिलेगी । इससे निश्चित रूप से राष्ट्र का उत्थान होगा। इस अवसर पर पत्रकारगण, शासन के कई अधिकारी, कर्मचारी एवं पक्षकारगण भी उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि इस नेशनल लोक अदालत में 40 से अधिक खंडपीठ के माध्यम से प्रकरणों का राजीनामा कर निराकरण का प्रयास किया जा रहा है ।